best news portal development company in india

पति ने दुपट्टे से गला घोटकर पत्नी का मर्डर किया:वारदात के बाद फरार हुआ; दोनों एक महीने पहले झालावाड़ से सीकर आए थे

SHARE:

सीकर के कोतवाली थाना इलाके में पति ने अपनी ही पत्नी का गला घोटकर मर्डर कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का नाम शांतीबाई (20) है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के हिनौती की रहने वाली है। करीब एक साल पहले उसकी शादी टूट गई। 5 महीने पहले झालावाड़ जिले के टाडी माकोडा निवासी मुकेश पुत्र जगधनाथ ने उसके साथ नाता कर लिया।

इसके बाद से शांतीबाई मुकेश के साथ रह रही थी। करीब एक महीने पहले मुकेश और शांतीबाई सीकर आ गए। दोनों सीकर में कंवरपुरा रोड पर रहकर मजदूरी करते थे। यहां पड़ोस में उनके गांव के कुछ लोग रहते थे।

पड़ोसियों ने महिला के पिता को दी सूचना रविवार की रात करीब 9 बजे पड़ोस के लोगों ने शांतीबाई के पिता को सूचना दी कि मुकेश ने दुपट्टे से गला घोटकर शांतीबाई का मर्डर कर दिया। और लाश को कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद शांतीबाई के पिता सहित अन्य लोग सीकर आए। जब उन्होंने पड़ोस के लोगों से पूछा तो सामने आया कि मुकेश शांतीबाई को परेशान करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था।

झगड़े के बाद दुपट्टे से घोटा गला बीती रात मर्डर करने से पहले भी आरोपी पति मुकेश ने महिला के साथ झगड़ा किया। और झगड़े के दौरान ही उसने दुपट्टे से गला घोटकर अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया।

रात को कोतवाली पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। जहां से शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। आज परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी की लाश कमरे में छोड़कर सीकर से बस पकड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

मामले में कोतवाली SHO इंस्पेक्टर सुनील कुमार जांगिड़ का कहना है कि फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई