भीलवाड़ा में एक युवक ने खेत में एक पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। इसके बाद उसके परिजन ने ससुराल पक्ष पर परेशान करने के आरोप लगाए और धरने पर बैठ गए। वे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। 20 घंटे तक प्रदर्शन के बाद प्रशासन के समझाने पर वे माने और धरना खत्म किया। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला जिले के बड़लियास थाना इलाके के सिंगपुरा गांव का है। घटना सोमवार को हुई थी।

बकरियां चराने गया, खेजड़ी के पेड़ से लटका
बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया- सिंगपुरा निवासी बाबूलाल गुर्जर (22) पुत्र बंशीलाल सोमवार को अपने खेत पर गया और खेजड़ी के पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
पिता बंशीलाल ने कहा- बेटे बालूलाल की शादी पारसोली थाना इलाके के सारण गांव में की थी। ससुराल वाले उसकी पत्नी को नहीं भेज रहे थे, वे उसे परेशान कर रहे थे और पैसों की डिमांड कर रहे थे। सोमवार को वह बकरियां चराने के लिए निकला था। राहगीरों ने शव को पेड़ से लटके देखा और हमें सूचना दी। पुलिस को भी सूचना दी गई।
पुलिस बड़लियास अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाया।
इसके बाद परिजन ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की और धरने पर बैठ गए। उन्होंने शव नहीं उठाया। मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया।

ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ दी रिपोर्ट
मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। जिसमें मृतक युवक की पत्नी को नहीं भेजने, पत्नी को भेजने के लिए युवक से पैसे की मांग करने से परेशान होकर युवक ने सुसाइड करने की बात कही। आज परिजन की मौजूदगी पोस्टमॉर्टम करवा शव सुपुर्द किया और नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
