best news portal development company in india

पूर्व मंत्री की बोलेरो-कैंपर चोरी,पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढी:गाड़ी बेचने के लिए पंजाब बॉर्डर पर पहुंचा, रास्ते में लोगों को लिफ्ट भी दी

SHARE:

भाजपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप सहू की बोलेरो कैंपर को पुलिस ने मामला दर्ज होने के 6 घंटे बाद बरामद कर लिया। पूर्व मंत्री की बोलेरो कैंपर रविवार रात को उनके घर के बाहर खड़ी थी। चोर अनूपगढ़ से बाइक चोरी कर पूर्व मंत्री के घर पर पहुंचा और बाइक को मौके पर छोड़कर बोलेरो कैंपर लेकर फरार हो गया।

पूर्व मंत्री के बेटे ने दर्ज कराया था मामला एसपी हरी शंकर ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी हरीश सहू पुत्र डॉ. रामप्रताप सहू ने सोमवार सुबह करीब 7 बजे थाने में सूचना दी कि रात 11:40 से 11:45 बजे के बीच उनके घर के सामने खड़ी बोलेरो कैंपर को चोर चोरी कर ले गया। सूचना पर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और वृत्ताधिकारी मीनाक्षी के सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उप निरीक्षक गजेन्द्र शर्मा और एएसआई जयसिंह सहित दो विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमें विभिन्न दिशाओं में रवाना की गईं। इसके अलावा लोकल स्तर पर भी टीम इस दौरान काम कर रही थी।

3 तस्वीरों में देखिए पूरी वारदात

चोर ने बाइक को बोलेरो कैंपर के बगल में खड़ी की।
चोर ने बाइक को बोलेरो कैंपर के बगल में खड़ी की।
चोर रैकी कर बोलेरो कैंपर में बैठा।
चोर रैकी कर बोलेरो कैंपर में बैठा।
चोरी की बाइक मौके पर छोड़कर चोर बोलेरो कैंपर लेकर फरार हो गया।
चोरी की बाइक मौके पर छोड़कर चोर बोलेरो कैंपर लेकर फरार हो गया।

सीसीटीवी फुटेज और छोड़ी गई बाइक से खुला राज एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने हनुमानगढ़ जंक्शन, डबली राठान, पीलीबंगा और सूरतगढ़ में मानवीय आसूचना, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी संसाधनों की मदद से जांच की। घटनास्थल पर छोड़ी गई बाइक की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि वह बाइक भी अनूपगढ़ से चोरी की गई थी।

डीएसटी श्रीगंगानगर की मदद से बोलेरो बरामद एसपी ने बताया- बोलेरो कैंपर को ढूंढने के लिए पड़ोसी जिले से भी संपर्क किया। डीएसटी-02 श्रीगंगानगर की टीम के समन्वय से हिन्दूमलकोट के पास फतूही गांव में घेराबंदी की। पुलिस को देख आरोपी रवि नायक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो कैंपर को बरामद कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

चोर के खिलाफ कई थानों में दर्ज हैं मामले एसपी ने बताया- मामले में नामजद किया गया रवि नायक एक आदतन वाहन चोर है। उसने अनूपगढ़ से चोरी की गई बाइक से हनुमानगढ़ आकर बोलेरो कैंपर चोरी की। उसके खिलाफ अनूपगढ़, नई मंडी घड़साना सहित विभिन्न थानों में करीब 6 मामले दर्ज हैं। संबंधित थानों को सूचना देकर उसका आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है।

अनूपगढ़ से बाइक चोरी कर चोर पूर्व मंत्री के घर के बाहर पहुंचा।
अनूपगढ़ से बाइक चोरी कर चोर पूर्व मंत्री के घर के बाहर पहुंचा।

चोर ने दो जगह दी लोगों को लिफ्ट जंक्शन सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी चोर बड़े ही अजीब तरीके का है। उसने जंक्शन बस स्टैंड से थोड़ी दूरी पर एक व्यक्ति को हाथ से रुकने का इशारा करने पर लिफ्ट देकर उसे 8 नंबर चुंगी पर छोड़ा। उसके बाद श्रीगंगानगर बॉर्डर इलाके के गांव कालिया के पास भी किसी महिला को उसने लिफ्ट दी थी। पुलिस इस दौरान दोनों लिफ्ट लेने वालों तक भी पहुंच गई थी।

वाहन लेकर घूमता रहा आरोपी सीआई ने बताया कि आरोपी वाहन को घूमता रहा। आरोपी गाड़ी को बेचने की फिराक में पंजाब बॉर्डर तक भी गया था, लेकिन जब तक वो गाड़ी बेच पाता उससे पहले ही पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस श्रीगंगानगर के फतुही से गाड़ी को बरामद कर थाने ले आई है।

पुलिस टीम का विशेष योगदान इस कार्य में थाना हनुमानगढ़ जंक्शन के उप निरीक्षक गजेन्द्र शर्मा, एएसआई जयसिंह, कॉन्स्टेबल चन्द्रविजय शेखर, मेजर सिंह, बलवंत कुमार, ओमप्रकाश, संदीप कूकना, सुरेश कुमार, जीतराम, कृष्ण सिंह का विशेष योगदान रहा।

इनका रहा विशेष सहयोग थाना अनूपगढ़ के थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, साइबर सेल एसपी कार्यालय से हेड कॉन्स्टेबल वाहेगुरु सिंह, डीएसटी-02 श्रीगंगानगर के राजेंद्र कुमार, संदीप थोरी, जितेन्द्र कुमार और लालचंद जाखड़ ने अहम भूमिका निभाई।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई