best news portal development company in india

जयपुर में ट्रक-जीप भिड़े, दुल्हन सहित 5 की मौत:दूल्हे के साथ 8 लोग घायल, MP से लौट रहे बारातियों के शव गाड़ियों में फंसे

SHARE:

जयपुर में ट्रक और जीप (तूफान) की टक्कर में दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दूल्हे समेत 8 बाराती घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। शव बुरी तरह से गाड़ी में फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका। हादसा बुधवार सुबह करीब 6:10 बजे रायसर (जयपुर ग्रामीण) इलाके के भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर हाईवे (NH-148) पर हुआ।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों गाड़ियां आमने-सामने से भिड़ी हैं। जीप में शहडोल (MP) से लौट रही बारात के लोग सवार थे। घायलों को निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जयपुर ग्रामीण के रायसर में बुधवार सुबह हुए हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए।
जयपुर ग्रामीण के रायसर में बुधवार सुबह हुए हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए।

रायसर थानाधिकारी रघुवीर ने बताया- हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। बारातियों की जीप MP से मनोहरपुर की तरफ जा रही थी। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी जा रही है। कुछ गम्भीर घायलों को निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के मंडोली की रहने वाली दुल्हन भारती (18) समेत 5 बारातियों की मौत हो गई। दूल्हा झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी निवासी विक्रम मीणा (25) गंभीर घायल है। ये लोग शहडोल जिले से दुल्हन लेकर झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

एडिशनल एसपी नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया- मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। बाकी 4 में से 1 महिला (दुल्हन) MP के शहडोल की रहने वाली थी। बाकी 2 युवक सीकर और 1 झुंझुनूं के रहने वाले थे।

मृतकों के नाम- दुल्हन भारती (18) पत्नी विक्रम मीणा निवासी मंडोली जिला शहडोल, मध्य प्रदेश। जीतू (33) पुत्र हरदयाल कुमावत निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, सीकर। सुभाष (28) पुत्र मालीराम मीणा निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, सीकर। रवि कुमार(17) पुत्र छोटूराम मीणा निवासी बुगाला गुढागौड़जी, झुंझुनूं।

ये हुए घायल- दूल्हा विक्रम मीणा (25) पुत्र गोकुल मीणा निवासी उदयपुरवाटी, जिला झुंझुनूं। मोनू (28) पुत्र शंकरलाल मीणा निवासी उदयपुरवाटी, जिला झुंझुनूं। प्रभुदयाल मीणा (45) पुत्र जगराम मीणा निवासी मंडावर, जिला अलवर। नरेश कुमार (35) पुत्र मालीराम मीणा निवासी श्रीमाधोपुर, जिला सीकर। रामू (30) पुत्र सुवालाल मीणा निवासी नीमकाथाना, जिला सीकर। शंकर (35) पुत्र मालीराम मीणा निवासी श्रीमाधोपुर, जिला सीकर। छोटेलाल (45) पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा निवासी गुढागौड़जी, जिला झुंझुनूं। संदीप पुत्र ताराचंद।

परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम जीप में कुल 14-15 लोग सवार थे। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने निम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

तेज रफ्तार रहा हादसे का कारण फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।

हादसे की PHOTOS….

बुधवार सुबह जयपुर ग्रामीण इलाके में जीप और ट्रक की टक्कर के बाद कोहराम मच गया। सड़क पर लाशें बिछ गई थीं।
बुधवार सुबह जयपुर ग्रामीण इलाके में जीप और ट्रक की टक्कर के बाद कोहराम मच गया। सड़क पर लाशें बिछ गई थीं।
जयपुर के दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर MP के शहडोल से लौट रही बारातियों की जीप, ट्रक से टकरा गई।
जयपुर के दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर MP के शहडोल से लौट रही बारातियों की जीप, ट्रक से टकरा गई।
बारातियों से भरी जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क पर कुछ इस तरह सामान बिखर गए।
बारातियों से भरी जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क पर कुछ इस तरह सामान बिखर गए।
जयपुर ग्रामीण के दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर हादसे के बाद ट्रक को बड़ी मुश्किल से साइड कराया गया।
जयपुर ग्रामीण के दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर हादसे के बाद ट्रक को बड़ी मुश्किल से साइड कराया गया।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई