best news portal development company in india

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन का आज आखिरी मौका:6010 सीटों के लिए कर सकते हैं आवेदन, कटऑफ के आधार पर मिलेगा प्रवेश

SHARE:

राजस्थान यूनिवर्सिटी(आरयू) के संगठक कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के आवेदन के लिए आज आखरी मौका है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स राजस्थान यूनिवर्सिटी के संगठक कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए, बीपीए, बी.टेक और एम.टेक जैसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है। वह राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके बाद कट-ऑफ के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा।

दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी और इसके चार संघटक कॉलेजों में कुल 6010 सीटें हैं। महारानी कॉलेज में सबसे ज्यादा 2530 सीटें हैं। महाराजा कॉलेज में 1020 सीटें हैं। कॉमर्स कॉलेज में 1500 और राजस्थान कॉलेज में 960 सीट हैं। इन सीटों में बीबीए, बीसीए, ऑनर्स और एसएफएस की सीटें शामिल हैं।

राजस्थान कॉलेज में 2 शिफ्ट में कुल 960 सीटें कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम की 420 सीटें, बीकॉम बिजनेस एड में 60, बीकॉम ईएएफएम में 60, बीसीए में 120, बीबीए में 120 और बीकॉम आरओएम में 60 सीटें हैं। राजस्थान कॉलेज में मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट में कुल 960 सीटें हैं। महारानी कॉलेज में बीएससी बायो और मैथ्स ग्रुप में 720 सीटें हैं, बीएससी ऑनर्स बॉटनी में 30, मैथ्स में 30, सांख्यिकी में 60, फिजिक्स में 30, जूलॉजी में 30 और बीसीए में 120 सीटें हैं।

स्टूडेंट्स को मिल सकता है एक्स्ट्रा वैटेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 12वीं में अच्छे अंकों के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस और खेल गतिविधियों में भाग लेने पर 1 से 4% तक का वैटेज दिया जाता है। इसमें 6 कैटेगरी के लिए अलग-अलग फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं। हालांकि अगर किसी छात्र- छात्रा ने दो साल में 240 घंटे की सेवा की है और आरडी परेड दिल्ली, नेशनल यूथ फेस्टिवल, नेशनल इंटीग्रेशन कैंप, एडवेंचर कैंप का प्रमाण पत्र है, तो उन्हें 4% तक का वेटेज मिलेगा।

इसके साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी ने दिसंबर 2024 में आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में ग्रेजुएशन कोर्स बीए अर्थशास्त्र, बीए अंग्रेजी, बीए भूगोल, बीएससी भौतिकी, बीएससी रसायन विज्ञान, बीएससी गणित जैसे एग्जाम का रिजल्ट राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें राजस्थान यूनिवर्सिटी का रिजल्ट

  • राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर क्लिक करें।
  • होम पेज के ऊपर “Result” टैब पर क्लिक करें।
  • मौजूदा कोर्स के अनुसार रिजल्ट की लिस्ट पर “BA/BSc 1st & 3rd Semester Results 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और जन्म तिथि लिख कर सर्च करें।
  • अब आपके आपका मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगा। जिसे आप देख कर डाउनलोड भी कर सकते है।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई