जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने चौमूं उपखंड में बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की। एक्सईएन जीएल गुप्ता के निर्देश पर निगम की 5 टीमों ने क्षेत्र में छापेमारी की।
टीमों ने 40 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी और मौके पर वीसीआर भरी। एक्सईएन गुप्ता ने बताया कि चोरी करने वालों पर करीब 10 लाख रुपए की वीसीआर लगाई गई है। 7 दिन में जुर्माना नहीं भरने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई चौमूं A-1 के सहायक अभियंता विजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई। टीम में बिजली निगम के अन्य अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी शामिल थे। टीम ने अलग-अलग स्थानों पर बिजली मीटरों की जांच की। जहां अवैध रूप से बिजली का उपयोग मिला, वहां तुरंत वीसीआर भरी गई।
टीम के पहुंचते ही चोरी से बिजली उपयोग कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने कनेक्शन छिपाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। अभियंता राठौड़ ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
