best news portal development company in india

जयपुर में यूट्यूबर ने निर्जला एकादशी पर खुलेआम बांटी शराब:स्कॉर्पियो में बोतलों से भरा कार्टन लेकर पहुंचे थे; इन्फ्लुएंसर सहित 7 गिरफ्तार

SHARE:

जयपुर में यूट्यूबर ने निर्जला एकादशी पर खुलेआम लोगों को शराब बांटी। इसका वीडियो उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

मामले में पुलिस ने मंगलवार को यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सिंह सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मामला 7 जून को मानसरोवर थाना क्षेत्र स्थित एक सड़क का है। यहां यूट्यूबर लप्पू सचिन 6 साथियों के साथ स्कॉर्पियो में शराब की बोतल से भरे कार्टन लेकर पहुंचा।

इसके बाद सड़क पर खुलेआम ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स, सवारियों और राह चलते लोगों को पीने के लिए फ्री में शराब दी थी। आरोपियों ने फेमस होने के लिए इसका वीडियो यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया पर शेयर किया।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला माना। स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया।

हालांकि गिरफ्तारी के बाद सचिन और उसके साथियों ने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि यह गलती थी। अगर इससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं।

आरोपियों ने फ्री-फ्री कहकर लोगों को बुलाया। फिर शराब के साथ राहगीरों और वाहन चालकों को नमकीन भी बांटी।
आरोपियों ने फ्री-फ्री कहकर लोगों को बुलाया। फिर शराब के साथ राहगीरों और वाहन चालकों को नमकीन भी बांटी।

स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर पहचान की

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुछ युवक जयपुर की सड़कों पर निर्जला एकादशी के दिन शराब बांटते दिख रहे थे। यह वीडियो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पाया गया।

पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। मानसरोवर थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जिसमें स्पेशल टीम और साइबर सेल की भी मदद ली गई।

वीडियो में दिख रही स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद वीडियो बनाने और उसे वायरल करने वाले 7 युवकों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी बोले- फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाया वीडियो

पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को आहत करना नहीं था। बल्कि वे इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते थे। हालांकि वीडियो से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच सकती है, इसके लिए वे माफी मांगते हैं।

आरोपियों ने शराब की दुकान से बोतलों का पूरा कार्टन खरीदा था और ऑनलाइन पेमेंट किया था।
आरोपियों ने शराब की दुकान से बोतलों का पूरा कार्टन खरीदा था और ऑनलाइन पेमेंट किया था।

इनको किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में सचिन सिंह उर्फ लप्पू सचिन (25) निवासी झुंझुनूं, हाल उदय ग्रीन रेजीडेंसी जयपुर है। प्रदीप कड़वासरा (24) निवासी सीकर, हाल सुंदर नगर जयपुर, विकास वर्मा (22) निवासी मानसरोवर जयपुर और अभिषेक निर्मल (21) निवासी सुलताना झुंझुनूं है।

इनके अलावा सुनील कुमार (19) निवासी चूरू, हाल सुंदर नगर जयपुर, आदित्य महरिया (20) निवासी चिड़ावा, (झुंझुनूं) हाल उदय ग्रीन रेजीडेंसी जयपुर और अंकित (22) निवासी पिलानी, हाल उदय ग्रीन रेजीडेंसी जयपुर शामिल हैं।

आरोपियों ने पुलिस थाने में कान पकड़कर माफी मांगी। इनमें यूट्यूबर सचिन सिंह (गोले में) भी है।
आरोपियों ने पुलिस थाने में कान पकड़कर माफी मांगी। इनमें यूट्यूबर सचिन सिंह (गोले में) भी है।

1.9 मिलियन फॉलोअर्स वाला है लप्पू सचिन

सचिन सिंह का लप्पू सचिन के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है। इस पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि यूट्यूब पर 6 लाख 99 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा फेसबुक पर भी अकाउंट है।

बता दें कि सचिन का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है। सचिन की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रील्स में में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से हुए विवादों को भी शेयर किया गया है।

इनमें जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर पुनीत सुपरस्टार को माफी मांगने के लिए मजबूर करना, जोगिंदर सिंह के साथ विवाद भी प्रमुख है।

सचिन सिंह का नाम पहले भी विवादों में रह चुका है।
सचिन सिंह का नाम पहले भी विवादों में रह चुका है।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई