best news portal development company in india

खड़े ट्रेलर में घुसी बाइक, 2 भाइयों की मौत:सड़क पर 2 दिन से खड़े ट्रेलर में घुसी बाइक, जयसमंद-सलूंबर-बांसवाड़ा स्टेट मेगा हाईवे पर हादसा

SHARE:

उदयपुर के जयसमंद-सलूंबर-बांसवाड़ा स्टेट मेगा हाईवे पर मंगलवार देर रात चाटपुर के पास मार्बल पत्थर से भर ट्रेलर में बाइक घुस जाने से दो 2 कजिन भाईयों की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध करते करीब डेढ़ घंटे तक शव नहीं उठाया।

पुलिस के अनुसार- हादसे में बस्सी जोयरा निवासी दुर्गेश(20) पुत्र शिवलाल मीणा और खेराड़ निवासी दिनेश(19) पुत्र खातूराम मीणा की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर खेराड़ से जयसमंद की ओर जा रहे थे। तभी रात करीब 10 बजे चाटपुर के पास तेज रफ्तार बाइक सामने खड़े ट्रेलर में घुस गई। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं, बाइक बुरी तरह से डैमेज हो गई।

सूचना पर जयसमंद व सलूंबर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, मौके पर करीब 200 से 250 लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया और और ट्रेलर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।

दो दिन से खराब पड़ा है ट्रेलर, कोई संकेतक नहीं लगाए ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि दो दिन से ट्रेलर मैन रोड पर खराब पड़ा है लेकिन ट्रेलर के पीछे इडिकेटर चालू नहीं थे। रेडियम पट्टी भी नहीं थी। ताकि पीछे वाले वाहन की लाइट से पट्टी चमकने पर ट्रेलर दिखे। साथ ही ट्रेलर के दोनों तरफ न तो पत्थर और न ही झाड़ियों सहित किसी प्रकार का संकेतक था। आशंका जताई कि सामने से आने वाले किसी वाहन की लाइट बाइक सवार पर युवकों की आंख पर गई, जिससे उन्हें अचानक ट्रेलर नजर नहीं आया और हादसा हो गया।

पुलिस जनप्रतिनिधियों ने की समझाइश, तब माने सूचना पर सलूंबर थाना प्रभारी मनीष कुमार, बस्सी सरपंच व वीरपुरा सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश करते रहे। लेकिन आक्रोशित भीड़ अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करती रही। इसके बाद सलूंबर डिप्टी हेरंब जोशी जाब्ते के साथ पहुंचे।

उन्होंने परिजन और रिश्तेदारों से समझाइश कर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व बुधवार को ट्रेलर मालिक से बात करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीण व रिश्तेदार रात करीब 11 शव उठाने को तैयार हुए। पुलिस ने दोनों का शव सलूंबर हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखवाया। दोनों युवकों की मौत पर गांव में शोक छा गया। बुधवार को परिजनों की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई भी बुधवार को होगी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई