जालोर में स्टेट हाईवे पर सांड के कारण हुए एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं। मंगलवार देर रात आहोर थाना इलाके में एक जीप और तूफान गाड़ी सांड से टकराने के बाद आपस में भिड़ गईं।
SHO करण सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट रात करीब 12 बजे चरली गांव में हुआ था। एक गाड़ी तख्तगढ़ से आहोर की ओर और दूसरी आहोर से तख्तगढ़ जा रही थी।
3 ने मौके पर दम तोड़ा, एक मौत हॉस्पिटल में
दोनों वाहनों में सवार करीब 19 लोगों थे। एक्सीडेंट में उम्मेदपुर के मोरू निवासी पूरण सिंह, जगदीश सिंह पुत्र सरद वैष्णव, रखमा देवी पत्नी मनसाराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, शारदा पत्नी डूगरदास की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो मृतक जीप और दो तूफान कार के हैं। वहीं, घायलों को सुमेरपुर व आहोर के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
अब देखिए- एक्सीडेंट से जुड़ी PHOTOS…

हादसा इतना भीषण था कि एक जीप आगे से पूरी तरह डैमेज हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से घायलों को बाहर निकाला गया था।

पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट को लेकर जांच की जा रही है। सभी घायलों की हालत पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं।

घायलों ने बताया कि ड्राइवर को सांड सड़क पर नजर ही नहीं आया। अचानक ही बम फटने जैसे आवाज आई और केवल चीखें सुनाई दीं।
