राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा के बाद अब युवाओं ने स्कूल लेक्चरर ग्रेड फर्स्ट भर्ती परीक्षा की तारीख बदलने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है।
बुधवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदेशभर से पहुंचे युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल भर्ती परीक्षा की तारीख बदलने की मांग रखी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांग को पूरा नहीं किया, तो प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 26 जून को स्कूल लेक्चरर ग्रेड फर्स्ट की परीक्षा निर्धारित की गई थी। लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी इसी दिन यूजीसी नेट की परीक्षा रख दी है। RPSC की परीक्षा में ग्रुप बी का जीके और जीएस का पेपर होना है, जिसमें गृह विज्ञान भी शामिल है। वहीं NTA ने भी इसी दिन गृह विज्ञान की परीक्षा रखी है। दोनों परीक्षाओं की शिफ्ट और टाइमिंग भी लगभग एक जैसी है।
छात्र नेता बोले- लड़ाई आर-पार की होगी छात्र नेता मनोज मीणा ने कहा कि आज हमने अपने धरने की शुरुआत की है। हमारी यह लड़ाई आर- पार की है, जिसे मजबूती से लड़ेंगे। क्योंकि अगर परीक्षा की तारीख में बदलाव नहीं किया गया, तो हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य खराब हो जाएगा। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मीणा ने कहा- हमें आज बातचीत का न्योता मिला है। उम्मीद है कि सरकार भी सकारात्मक रुख अपनाएगी। लेकिन अगर सरकार ने हमारी मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाया। तो हम उग्र आंदोलन करने से भी नहीं चूकेंगे।
RPSC से परीक्षा तिथि बदलने की मांग अभ्यर्थी राजकुमार मीणा ने बताया- RPSC ने पहले ही तारीख घोषित कर दी थी। लेकिन NTA ने बाद में परीक्षा तिथि जारी की। NTA द्वारा तिथि बदलने की संभावना कम है, इसलिए अभ्यर्थी RPSC से परीक्षा तिथि बदलने की मांग कर रहे हैं। जिससे हमारी सालों की तैयारी बर्बाद नहीं हो। इसलिए आज गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे है। लेकिन समय रहते अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई। तो मजबूरन हमें उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। क्योंकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। एक ही दिन दोनों परीक्षाएं होने से वे केवल एक में ही बैठ पाएंगे।
