best news portal development company in india

आनंदपाल गैंग से जुड़े हथियार तस्कर से मिली AK-47:बदमाश ‘रानी’ कहकर बुलाते थे, बीहड़ में बनाई अवैध फायरिंग रेंज में देते थे ट्रेनिंग

SHARE:

प्रदेश में अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर लगातार खुलाते हो रहे है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक एके-47, मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। यह हथियार गांव जोड़ी के एक खेत में पॉलीथिन में लपेटकर दबाया गया था। तस्करों ने बताया कि एके-47 को कोड वर्ड में रानी कहकर बुलाते थे।

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स इंचार्ज दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ ने धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसई घीयाराम गांव में कार्रवाई को अंजाम दे दो कुख्यात अपराधियों जितेंद्र उर्फ जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया था । इससे पहले एजीटीएफ ने गैंगस्टर पपला गुर्जर की फरारी के दौरान मदद करने वाले एक लाख के इनामी राजवीर के कब्जे से फरारी के दौरान इस्तेमाल की गई एके 56 भी बरामद की थी।

आनंदपाल गैंग से जुड़ा था

ऐसे में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चूरू में बदमाश जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू जोड़ी से पूछताछ के बाद एके 47 और दो मैगजीन बरामद की है । उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी जीतू चंबल कुख्यात हथियार तस्कर रामदत्त उर्फ सोनू चंबल का भाई है, जो आनंदपाल गैंग से जुड़ा हुआ है।

जांच में सामने आया था कि सोनू चंबल ने बसई घीयाराम और सदापुर के बीहड़ों में अवैध फायरिंग रेंज बनाई थी, जहां वह अन्य राज्यों के अपराधियों को शरण देता और उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था। सोनू की गिरफ्तारी के बाद उसकी गैंग की कमान जीतू चंबल संभाल रहा था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर अवैध हथियारों की तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही है ।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई