जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने आज दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से चोरी के चार वाहन रिकवर किये हैं। बदमाशों ने जयपुर के अलग-अलग थाना इलाके में वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना शुरू किया। गिरफ्तार मैहुल और बिमंतर बर्मन जयपुर में कई वाहन चोरी की वारदात कर चुके हैं। सीएसटी के हैड कांंस्टेबल सुभाष चंद की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।
डीसीपी क्राइम कुंदन कंवरिया ने बताया कि जयपुर शहर में वाहन चोरी, नकबजनी एवं अन्य चोरी की बढती वारदातों को देखते हुए सीएसटी को कार्रवाई के आदेश दिये। 14 मई को परिवादी रामलखन (46) पुत्र रामलाल जाटव निवासी 22-डी-5 सैक्टर 22 ने एक रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दी। जिस में पीड़ित ने बताया कि 11 मई को दोपहर 12 बजे उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी जो चोरी हो गई। जिस पर पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। थाना पुलिस और सीएसटी के हैड कांस्टेबल सुभाष चंद ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये जिस के बाद दो बदमाशों को डिटेन किया। जांच में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल किया। जिस पर मैहुल पुत्र अशोक राणा निवासी कुम्हारों का मोहल्ला गढ़ के सामने चौथकाबरवाड़ा थाना चौथकाबरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर और बीमन्तर बर्मन पुत्र विरेन्द्र बर्मन निवासी-कालपानी गंगाहाट थाना कोतवाली तहसील न्युकुच बिहार जिला न्युकूच बिहार पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में प्रतापनगर, शास्त्रीनगर, जवाहर सर्किल, ज्योतिनगर जयपुर शहर से चोरी की गई कुल 5 मोटरसाईकिल बरामद की।
