best news portal development company in india

सीकर में एम्बुलेंस की आड़ में डोडा-पोस्त की तस्करी:​​​​​​​ड्राइवर सीट और डिग्गी में मिले मादक पदार्थ,आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

सीकर की लोसल थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एंबुलेंस की आड़ में डोडापोस्त की तस्करी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 438 ग्राम डोडापोस्त बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी सरदारमल के अनुसार- 10 जून को पुलिस टीम द्वारा डीडवाना रोड पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक इनोवा गाड़ी आई। जिस पर एम्बुलेंस की लाल नीली लाइट जल रही थी। इसे संदिग्ध लगने पर पुलिस ने रोका। जब उसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी के पीछे डिग्गी में और ड्राइवर सीट के नीचे डोडा पोस्त चूरा मिला। जिसका कुल वजन 438 ग्राम था।

इसके बाद मामले में आरोपी बलजिंद्र सिंह जट(38) पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी बठिंडा, पंजाब को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई