best news portal development company in india

बंधक बनाकर करते डकैती, ब​करियां भी चुराकर ले जाते:एक हिस्ट्रीशीटर सहित 5 बदमाश गिरफ्तार, 30 से ज्यादा वारदात कर चुके

SHARE:

उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में रात के समय मारपीट, पथराव कर बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी जेवरात-नकदी सहित कीमती सामान के अलावा ग्रामीणों के बकरे-बकरियों को भी चुरा ले जाते थे। आरोपियों ने पूछताछ में ऐसी 30 से अधिक वारदातें करना कबूल किया है। ये पिछले एक साल से गैंग बनाकर गोगुंदा व सायरा क्षेत्र में सक्रिय थे।

डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी टीलाराम उर्फ टीला सायरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ चोरी और मारपीट के पूर्व में 6 मामले दर्ज हैं।इसके अलावा आरोपी सोहन पुत्र सोफा गमेती और पूना पुत्र ओगा गमेती के खिलाफ 2-2 प्रकरण दर्ज हैं। इस खुलासे में डिप्टी कार्यालय गिर्वा के हैड कॉन्स्टेबल अर्जुनसिंह, प्रकाशचंद्र और कॉन्स्टेबल अजयपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया- आरोपी आशा(21) पिता कल्ला गमेती निवासी सायरा, सोहन(35) पिता सोफा गमेती निवासी रावछ सायरा, सूरज(19) उर्फ सुरेश पिता हुरमाराम गमेती निवासी रावछ सायरा, पुना (45) पुत्र ओगा गमेती निवासी रावछ सायरा, सोहन (21) पुत्र मोहन गमेती निवासी गोगुंदा और टीलाराम (34) उर्फ टीला पुत्र बाबु गमेती निवासी खुणा रावछ सायरा को गिरफ्तार किया है।

30 से अधिक वारदातें कर चुके -3 जून 2025 को सलेलो की भागल गांव में 4-5 घरों पर अचानक हमला कर लोगों को बंधक बनाया। उनके घर से 1.5 किलो चांदी के जेवरात, नकद रुपए और मोबाइल चोरी कर लिया। -करीब 20 दिन पहल डिंगारी गांव के एक घर से 3 बकरे, सोने के कुंडल, नाक का काटा सहित चांदी की रकमें चोरी कर ली थी। -ढोल गांव में 9 माह पहले मंदिर में घुसकर चांदी का छत्र और दान पेटी में से रुपए चुरा लिए थे। -मदार गांव में 3 माह पहले सूने मकान से एक किलो चांदी के गहने और 7 बकरे-बकरियां चुरा ली थी। -इसी तरह आरोपियों ने एक-एक कर बीते एक साल में 30 से अधिक वारदातों का अंजाम दिया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई