चौमूं उपखंड क्षेत्र के कालाडेरा में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया। यह सड़क पंचमुखी हनुमान मंदिर से कालाडेरा सीमा तक बननी है। इस 4 किलोमीटर लंबी सड़क की मंजूरी दो साल पहले राज्य बजट में मिल चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से काम नहीं हो रहा है। टूटी-फूटी और कीचड़ भरी सड़क से लोगों को परेशानी हो रही है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है। मरीजों को अस्पताल पहुंचने में मुश्किल होती है।
गुवारड़ी के श्रवण कुमार, रामलाल, मालीराम सूरजमल, सांवरमल और हीरालाल समेत कई ग्रामीणों ने प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। अगर जल्द ही निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे क्षेत्रीय मुख्यालय तक पैदल मार्च करेंगे।
