best news portal development company in india

सीकर में बच्चे की गुमशुदगी से पुलिस में मचा हड़कंप:अरावली की पहाड़ियों तक चला सर्च ऑपरेशन; घर से 2 किलोमीटर दूर खेत में मिला

SHARE:

सीकर के दादिया थाना इलाके में पुलिस 7 साल के बच्चे के किडनैप होने की सूचना पर 4 घंटे तक दौड़ती रही। बच्चे की तलाश में पुलिस ने इलाके में स्थित अरावली के पहाड़ों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया। बच्चा घर से करीब 2 किलोमीटर दूर एक खेत में मिला। जिसका कोई किडनैप नहीं हुआ था। फिलहाल बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया के अनुसार बीती शाम पुलिस थाने के एएसआई धोलाराम ने सूचना दी कि फतेहाबाद निवासी सुरेंद्र कुमार का 7 साल का बच्चा बाबू,जो वर्तमान में खोरी ब्राह्मण, रघुनाथगढ़ में सीएमडी स्कूल के पास परिवार के साथ मदन कुमावत के खेत पर बने घर में रहता है। वह घर के बाहर खेल रहा था। जिसका किडनैप हो गया।

इस सूचना पर दादिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद परिजनों से जानकारी ली गई और कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद सीओ धोद सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाके लोहार्गल सहित अन्य इलाकों में अरावली की पहाड़ियों और निचले इलाकों में स्थित नदी नालों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए भी बच्चे के अपहरण होने की जानकारी आम जनता तक शेयर की। इस बीच परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि 20-25 दिन पहले तक वह लोग भैरूजी मोड़ के पास स्थित एक खेत में काम करते थे। ऐसे में एक टीम वहां गई। जहां बच्चा सकुशल मिल गया। टीम में दादिया पुलिस के अतिरिक्त कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़,कांस्टेबल दिनेश और गोकुलपुरा पुलिस थाने से हरीसिंह और हंसराज भी शामिल रहे।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई