उदयपुर शहर के घंटाघर थानाधिकारी सुनिल शर्मा ने अपना इस्तीफा एसपी योगेश गोयल को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार विभागीय कार्यशैली से नाराज होते हुए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। हालांकि इस्तीफे देने के पीछे स्पष्ट कारण क्या रहे हैं, इस बारे में थानाधिकारी ने खुलकर कुछ नहीं बताया।
एसपी योगेश गोयल बताया कि थानाधिकारी का इस्तीफा मेरे पास आया था, जिसे मैंने आईजी के पास फॉरवर्ड कर दिया है। आगे जो भी निर्णय होगा, वे ही लेंगे। वहीं, थानाधिकारी सुनिल शर्मा से जब इस मामले में पूछा गया तो वे बोले- ये हमारा विभागीय मामला है। मैं इस बारे में कछ नहीं कहना चाहता। बाद में ही कुछ कह पाउंगा।
आईजी के सामने पेश हुए थानाधिकारी, अपना पक्ष रखा एसपी द्वारा आईजी को इस्तीफा फॉरवर्ड किए जाने के बाद आईजी राजेश मीणा के सामने शुक्रवार को थानाधिकारी सुनिल शर्मा पेश हुए। करीब 2 घंटे तक मीटिंग चली। जिसमें डीएसपी कैलाश खटीक और हिरण मगरी थानाधिकारी भरत योगी भी शामिल थे। थानाधिकारी सुनिल शर्मा ने आईजी के समक्ष अपना पक्ष रखा। मीटिंग खत्म होने के बाद थानाधिकारी सुनिल शर्मा ने इस संबंध में कुछ स्पष्ट बताने से इनकार करते हुए कहा कि ये विभागीय मामला है। आफिशियल फाइलों को लेकर बात हुई है।
