best news portal development company in india

100 फीट ऊंची पानी की टंकी से नीचे गिरा युवक,मौत:50 लाख रुपए के मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग, परिजन धरने पर बैठे

SHARE:

100 फीट ऊंची पानी की टंकी से नीचे गिरने पर युवक की मौत हो गई। परिजन सहित अन्य ग्रामीण 50 लाख के मुआवजे,परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। घटना सीकर के लोसल थाना इलाके की है।

परिजनों के अनुसार- लोसल निवासी मनोहर मेघवाल (38) पुत्र हनुमानराम मेघवाल PHED डिपार्टमेंट में पिछले कई सालों से ठेका नियम के जरिए नौकरी करता था। आज वह किसी काम के चलते वार्ड 20 के स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ा था। इस दौरान वह नीचे गिर गया और मौत हो गई।

मामले में लोसल थानाधिकारी सरदारमल का कहना है कि मृतक डिपार्टमेंट का रिकॉर्डेड कर्मचारी नहीं था। फिलहाल परिजन धरने पर बैठे हैं, जिनसे समझाइश जारी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई