best news portal development company in india

राजस्थान बॉर्डर तक पहुंचा मानसून, एंट्री इसी सप्ताह:दोपहर में जयपुर, सीकर, दौसा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश, सड़कें लबालब हुईं

SHARE:

राजस्थान में इस बार मानसून समय से पहले (25 जून से पहले) आने की संभावना है। 26 मई से मुम्बई में रुकी अरब सागर की ब्रांच ने 16 जून से रफ्तार पकड़ लिया है। 16 और 17 जून (दो दिन) में मानसून ने लगभग पूरे गुजरात और आधे मध्य प्रदेश को कवर कर लिया है। वर्तमान में मानसून राजस्थान की सीमा के नजदीक है। इसी सप्ताह किसी भी दिन उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों से मानसून एंट्री कर सकता है।

हाईटेंशन लाइन टूटी, 7 लोग झुलसे करौली के नादौती उपखंड के धौलेटा गांव के कोली मोहल्ले में मंगलवार सुबह चार बजे तेज आंधी चली। इससे 11 केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सिंगल फेस घरेलू सप्लाई लाइन पर गिर गया। इससे कई घरों में अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। लोहे के पलंग पर सो रहे सात लोग झुलस गए। चार की हालत गंभीर है।

अलवर-सीकर में तेज बारिश मंगलवार को भी प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश जारी है। जयपुर सहित अधिकांश जिलों में सुबह से बादल छाए थे। दोपहर होते-होते राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई। सीकर में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बारिश हुई।

इससे पहले अलवर में तड़के साढ़े तीन बजे तेज बारिश के साथ बादल गरजे। डूंगरपुर में भी सुबह से रिमझिम बरसात हो रही है। जयपुर, दौसा और सीकर में रात में हुई बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में 20 जून तक प्री-मानसून की बारिश जारी रहने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार के लिए 26 जिलों में अलर्ट है।

राजस्थान में 20 जून तक सक्रिय रहेगा प्री-मानसून

सीकर में दोपहर करीब 12 बजे तेज बारिश शुरू हुई थी। सीकर के श्रीमाधोपुर, लोसल सहित कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान ढाई इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
सीकर में दोपहर करीब 12 बजे तेज बारिश शुरू हुई थी। सीकर के श्रीमाधोपुर, लोसल सहित कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान ढाई इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
मंगलवार तड़के सीकर में तेज बारिश हुई थी। इससे सड़कें लबालब हो गईं।
मंगलवार तड़के सीकर में तेज बारिश हुई थी। इससे सड़कें लबालब हो गईं।
अलवर में रात साढ़े तीन बजे बारिश शुरू हुई। सुबह 6 बजे तक बूंदाबांदी होती रही।
अलवर में रात साढ़े तीन बजे बारिश शुरू हुई। सुबह 6 बजे तक बूंदाबांदी होती रही।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई