दौसा जिले में बारिश के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया हैं यहां पिछले 3 दिन से बारिश के साथ बादल छाए होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। जिले में कई जगह बूंदाबांदी हुई है। इससे तापमान में भी करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक ही गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन उमस का दौर अभी जारी है। मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
तापमान की बात करें तो गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं 20 जून को अधिकतम 32 और न्यूनतम 26 डिग्री, 21 जून को अधिकतम 32 और न्यूनतम 26, 22 जून को अधिकतम 35 और न्यूनतम 26, 23 जून को अधिकतम 35 और न्यूनतम 28, 24 जून को अधिकतम 30 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
