best news portal development company in india

अजमेर में हाईवे पर 2 ट्रेलर में भिड़ंत:एक ड्राइवर की मौत, स्टेयरिंग में फंसे 1 घायल को जेसीबी से निकाला

SHARE:

अजमेर जिले के मांगलियावास बाईपास पर एक होटल के पास 2 ट्रेलर की टक्कर में 3 लोग घायल हो गए। स्टेयरिंग में फंसे एक घायल को जेसीबी से बाहर निकालने जाने के बाद तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर घायल एक ड्राइवर की मौत हो गई।

मामले में पीड़ित ब्यावर के करणपुरा निवासी सिकंदर मेहरात ने सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में बताया कि मांगलियावास बाईपास पर एक होटल के निकट बुधवार रात 8.30 बजे ब्यावर के रास निवासी ड्राइवर रोशन काठात अपने ट्रेलर से भारी सीमेंट को अजमेर में खाली करके वापस ब्यावर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसका ट्रेलर तेज गति से बेकाबू हो गया। तेज गति में डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेन पर जाकर ब्यावर से अजमेर की तरफ आ रहे टाइल लदे ट्रेलर को टक्कर मार दी।

मांगलियावास बाईपास पर 2 ट्रेलर की टक्कर में 3 लोग घायल हो गए। स्टेयरिंग में फंसे एक घायल को जेसीबी से बाहर निकालने जाने के बाद 3 घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मांगलियावास बाईपास पर 2 ट्रेलर की टक्कर में 3 लोग घायल हो गए। स्टेयरिंग में फंसे एक घायल को जेसीबी से बाहर निकालने जाने के बाद 3 घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

टाइल से भरा ट्रेलर सड़क किनारे पलटी खा गया जिससे टाइल लदा ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में उतरकर पलटी खा गया। इससे उसका ड्राइवर किशन जख्मी हो गया। इधर सीमेंट लगे ट्रेलर के टाइल लदे ट्रेलर को टक्कर मारने से उसकी केबिन बुरी तरह पिचक गई। जिससे उसका खलासी परिवादी सिकंदर मेहरात, ट्रेलर का दूसरा ड्राइवर ब्यावर में रास के सोडपुरा निवासी अशोक सिंह रावत गंभीर रूप से घायल हो गए।

केबिन के पिचक जाने से अशोक रावत ट्रेलर की केबिन की स्टेयरिंग में फंस गया। हादसे की सूचना पर मांगलियावास थाने से एएसआई रामस्वरूप सोयल, हाईवे पेट्रोलिंग टीम, 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई