best news portal development company in india

अजमेर में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों से बेशकीमती जमीन बेचने का प्रयास, पहले भी कर चुका है अपहरण-मारपीट

SHARE:

अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेशकीमती जमीन बेचने का प्रयास करने का आरोप है।

थाना प्रभारी अरविंद चारण के अनुसार, पीड़ित बहनें रामारानी जैन और कुमकुम जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ भू-माफिया उनकी निजी संपत्ति को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बेचने का प्रयास कर रहे हैं। केसरगंज निवासी आदिल शेख नामक व्यक्ति इन फर्जी दस्तावेजों के साथ बाजार में सौदा करने की कोशिश कर रहा था।

दोनों बहनों का अपहरण किया था ​​​​​​​मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी वंदिता राणा ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बारां में है, जहां से पुलिस ने अल्लाह रखा बिल्डिंग थाना क्लॉक टावर निवासी 26 वर्षीय आदिल शेख को गिरफ्तार कर लिया। आदिल शेख ने पिछले वर्ष 14 सितंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों बहनों का अपहरण किया था और मारपीट की थी।

होटलों में छिपता रहा आरोपी इस मामले में जेल जाने के बाद जमानत पर छूटते ही वह फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में फरार हो गया था। फरारी के दौरान वह जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद और कोटा में अपने रिश्तेदारों के यहां और होटलों में छिपता रहा। क्लॉक टावर थाने का हिस्ट्रीशीटर आदिल शेख पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने किसकी मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इस गिरफ्तारी में हेड कॉन्स्टेबल धर्मराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई