भीलवाड़ा-अजमेर नेशनल हाईवे 48 पर शुक्रवार तड़के रायला थाना इलाके में संगम मिल के पास एक ट्रेलर अचानक धधक उठा। ट्रेलर में पंखे भरे हुए थे। यह बेंगलुरु (कर्नाटक) से जम्मू (जम्मू-कश्मीर) जा रहा था।
जानकारी के अनुसार- रायला के संगम मिल इलाके से गुजरते वक्त ड्राइवर को धुएं की बदबू आई और चिंगारियां दिखी। ड्राइवर ने ट्रक रोका और खिड़की से कूदकर जान बचाई। कुछ ही देर में ट्रेलर आग के गोले में बदल गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई लेकिन एक घंटे बाद 2 दमकल मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग से ट्रेलर और उसमें रखा माल जल गया। हाईवे पर जाम भी लग गया जिसे रायला पुलिस ने क्लियर करवाया। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
