best news portal development company in india

जयपुर में कार-चोरी करने वाली गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार:ऑन डिमांड वाहन चोरी कर बेचते थे, 12 से ज्यादा वारदात करना कबूल किया

SHARE:

जयपुर के कालवाड़ थाना पुलिस ने कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस थाना कालवाड़ व डीएसटी वेस्ट ने चौपहिया वाहन (स्कोर्पियो) चोरी की करीब आधा दर्जन वारदातों का खुलासा किया हैं। बदमाशों ने कालवाड़, करधनी और करणी विहार से स्कॉर्पियो कार चोरी की कई वारदात करना कबूल किया है। बदमाशों के पास से पुलिस को कार चोरी करने के उपकरण और 5 लाख रुपए नगद रिकवर हुए हैं।

डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया- चौपहिया वाहन चोरी की बढ़ती वारदात पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को वाहन चोरों पर नजर रखने और बाहरी गैंग द्वारा जयपुर में वारदात करने पर एक्शन लेने के लिए निर्देश दिए। इस पर डीएसटी वेस्ट की टीम के द्वारा निरंतर जयपुर सिटी में अलग-अलग जगहों पर मुखबिर से सूचना लेना शुरू किया गया।

इन्हें किया गिरफ्तार

कालवाड़ सीआई कविता शर्मा और डीएसटी वैस्ट के सीआई गणेश सैनी के निर्देशन में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज तथा सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए। पुलिस ने योगेश कुमार जागड़ा (44) पुत्र आन्नदी लाल निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा, हरप्रित (24) पुत्र अकसीश सिंह निवासी सैनिक कॉलोनी रोहतक हरियाणा, राजकुमार उर्फ राजू माली पुत्र बाबूलाल निवासी मुक्ता प्रसाद नगर जिला बीकानेर, हरदीप सिंह उर्फ रोनक (27) पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी सुभाष नगर 2 फ्लोर नई दिल्ली और नीरज (32) पुत्र राजवीर निवासी ईसापुर खेडा साउथ वेस्ट दिल्ली द्वारका को गिरफ्तार किया।

5 लाख रुपए बरामद किए

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चोरी किए गए दो चौपहिया वाहन और 5 लाख रुपए नगद बरामद किए। इनके कब्जे से चौपहिया वाहन (स्कॉर्पियो) चोरी करने के उपकरण एक एसीएम, एक बीसीएम, एक स्टीयरिंग लॉक, दो दरवाजों का लॉक, एक डिग्गी लॉक, तीन ग्लैण्डर पत्ती, एक कटर, एक हवा भरने का पम्प, एक जेक लगाने की रॉड, एक रिपीटर गन, चार नम्बर प्लेट लगाने के प्लास्टिक कवर बरामद किये गये।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई