जयपुर में परिचित युवक के नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। धोखे से मिलने के बहाने बुलाकर आरोपी परिचित उसका किडनैप कर ले गया। ब्लैकमेल कर एक साल तक देहशोषण करता रहा। सोडाला थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (सोडाला) राजेश शर्मा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- सोडाला की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कॉलोनी में रहने के कारण आरोपी युवक को घर पर आना-जाना था। इसके चलते ही नाबालिग बेटी की भी आरोपी से बातचीत होती रहती थी। कुछ समय पहले वह कॉलोनी छोड़कर दूसरी जगह रहने लगा। आरोप है कि परिचित होने के कारण नाबालिग बेटी को आरोपी ने मिलने बुलाया। मिलने जाने पर धोखे से बहला-फुसलाकर उसका किडनैप कर ले गया।
एक मकान में आरोपी ने डरा-धमकाकर नाबालिग बेटी के साथ रेप किया। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। पिछले एक साल से ब्लैकमेल कर आरोपी परिचित उसका देहशोषण करता रहा। परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। सोडाला थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
