सीकर में 2 दिन तक तेज उमस रहने के बाद आज लोगों को राहत मिली। सीकर में आज सुबह 5:45 से करीब 6 बजे और 9:30 से 10 बजे तक तेज बारिश हुई। ऐसे में एक बार फिर सीकर के नवलगढ़ रोड,लोहारू बस स्टैंड सहित कई निचले इलाकों में जलभराव हुआ। सीकर में दोपहर 12 बजे तक 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। फिलहाल सीकर में 27 तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
सीकर के नवलगढ़ रोड पर महिला पुलिस थाना से लेकर देवाजी की प्याऊ तक करीब 500 मीटर एरिया में एक फीट तक पानी रहा। नारायण सिंह आवास की गली में जलभराव होने के चलते कोचिंग के कई स्टूडेंट सुबह ट्रैक्टर में बैठकर कोचिंग गए।
इधर लोहारू बस स्टैंड पर आज सुबह करीब 1 फीट तक पानी आया। ऐसे में यहां संचालित होने वाले करीब आधा दर्जन से ज्यादा ढाबों और कई दुकानों में भी पानी चला गया। हालांकि बारिश होने के बाद अब सीकर में बादलों की आवाजाही का दौर जारी है।
अब देखिए, सीकर में बारिश से जुड़ी PHOTOS




सीकर में 2 दिन तक तेज उमस रहने के चलते आज न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सुबह सीकर में न्यूनतम तापमान 30.02 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया था।


सुबह 7:30 बजे से हो रही बारिश जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल सीकर में 26 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि ज्यादातर समय सीकर में बादल छाए रहने के साथ उमस रह सकती है। सीकर में आज सुबह 7:30 बजे तक सीकर शहर में 9,श्रीमाधोपुर में 21 और लोसल में 1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
