best news portal development company in india

सीकर के नवलगढ़ रोड पर 3 फीट पानी:यातायात बंद, जलभराव के चलते ट्रैक्टर में बैठकर कोचिंग गए विद्यार्थी, 27 जून तक अलर्ट

SHARE:

सीकर में 2 दिन तक तेज उमस रहने के बाद आज लोगों को राहत मिली। सीकर में आज सुबह 5:45 से करीब 6 बजे और 9:30 से 10 बजे तक तेज बारिश हुई। ऐसे में एक बार फिर सीकर के नवलगढ़ रोड,लोहारू बस स्टैंड सहित कई निचले इलाकों में जलभराव हुआ। सीकर में दोपहर 12 बजे तक 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। फिलहाल सीकर में 27 तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

सीकर के नवलगढ़ रोड पर महिला पुलिस थाना से लेकर देवाजी की प्याऊ तक करीब 500 मीटर एरिया में एक फीट तक पानी रहा। नारायण सिंह आवास की गली में जलभराव होने के चलते कोचिंग के कई स्टूडेंट सुबह ट्रैक्टर में बैठकर कोचिंग गए।

इधर लोहारू बस स्टैंड पर आज सुबह करीब 1 फीट तक पानी आया। ऐसे में यहां संचालित होने वाले करीब आधा दर्जन से ज्यादा ढाबों और कई दुकानों में भी पानी चला गया। हालांकि बारिश होने के बाद अब सीकर में बादलों की आवाजाही का दौर जारी है।

अब देखिए, सीकर में बारिश से जुड़ी PHOTOS

नवलगढ़ रोड पर जलभराव के बीच चलने को मजबूर स्टूडेंट्स।
नवलगढ़ रोड पर जलभराव के बीच चलने को मजबूर स्टूडेंट्स।
नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच आज भी कई वाहन बंद हो गए। जिन्हें लोग पैदल ही घसीटते नजर आए।
नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच आज भी कई वाहन बंद हो गए। जिन्हें लोग पैदल ही घसीटते नजर आए।
नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच से गुजरते लोग।
नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच से गुजरते लोग।
लोहारू बस स्टैंड पर सुबह कई दुकानों में पानी घुसा।
लोहारू बस स्टैंड पर सुबह कई दुकानों में पानी घुसा।

सीकर में 2 दिन तक तेज उमस रहने के चलते आज न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सुबह सीकर में न्यूनतम तापमान 30.02 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया था।

नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच गुजरती गाड़ी।
नवलगढ़ रोड पर पानी के बीच गुजरती गाड़ी।
सीकर में 15 मिनट में 9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सीकर में 15 मिनट में 9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

सुबह 7:30 बजे से हो रही बारिश जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल सीकर में 26 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि ज्यादातर समय सीकर में बादल छाए रहने के साथ उमस रह सकती है। सीकर में आज सुबह 7:30 बजे तक सीकर शहर में 9,श्रीमाधोपुर में 21 और लोसल में 1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई