पत्नी और उसके भाई-भाभी पर हमला कर विदेश में नौकरी करने गया आरोपी पकड़ा गया है। सीकर की दादिया थाना पुलिस ने आरोपी को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। मामला 3 साल पुराना है, जिसमें उसे भगोड़ा घोषित किया गया था7
दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया- आरोपी रोशन कुमावत (29) पुत्र सीताराम कुमावत निवासी जेरठी की दुबई से को जयपुर आने की सूचना मिली थी। आरोपी के जयपुर एयरपोर्ट आते ही दबोच लिया गया।
पत्नी पर पीहर से रुपए लाने का दबाव बनाता था
थानाधिकारी ने बताया- आरोपी खिलाफ उसकी पत्नी सुमन कुमारी ने 11 अगस्त 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि पति ने रक्षाबंधन पर पीहर नहीं जाने दिया था। इस पर 10 अगस्त को उसके भाई-भाभी अपने 2 साल के बच्चे के साथ राखी बंधवाने उसके घर आए थे।
पति ने नया मकान बनाया है और पीहर से पैसे मंगवाने के लिए दबाव बनाकर मारपीट करता है। पैसे नहीं लाने पर रक्षाबंधन पर पीहर नहीं जाने दिया था। इस पर 10 अगस्त को उसके भाई-भाभी अपने 2 साल के बच्चे के साथ राखी बंधवाने उसके घर आए थे।
तब पति और उसके परिवार के लोगों ने सुमन और उसके भाई-भाभी पर सरिए से हमला कर दिया। भाई की बाइक को जला दिया। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव करके छुड़वाया। इस घटना के पहले भी रोशन और उसके परिवार के लोगों ने कई बार मारपीट की थी।
कोर्ट ने भगोड़ा किया था घोषित
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन घटना के बाद आरोपी नौकरी करने दुबई चला गया। पुलिस को आज सूचना मिली कि आरोपी वापस इंडिया आ रहा है। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट की ओर से भगोड़ा घोषित किया गया था।
