राजस्थान में आज सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश जारी है। जयपुर, सीकर और झुंझुनूं में बारिश के कारण जगह-जगह पर पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 1 जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
सीकर में नवलगढ़ रोड पर बारिश के कारण 3 फीट से ज्यादा पानी भर गया। यहां रोड पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। नवलगढ़ रोड बंद होने के कारण पिपराली रोड पर वाहनों का करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। नवलगढ़ रोड पर पानी भरा होने के कारण स्टूडेंट ट्रैक्टर में बैठकर कोचिंग सेंटर पहुंचे।
बारां में बारिश के कारण भंवरगढ़ थाने में पानी भर गया। थाने के कर्मचारी पानी में कमर तक डूब गए। ऊनी गांव के पास नेशनल हाईवे-27 पर पानी की चादर चलने लगी। हाईवे पर इतना पानी भरा कि बस आधी डूबी हुई दिखी।
माउंट आबू में झरने बहने लगे पिछले कुछ दिनों से चल रहे बारिश के दौर के कारण राजस्थान में जगह-जगह झरने बहने लगे हैं। माउंट आबू में शहर के टोल नाके से कुछ दूरी पर पहाड़ी से झरना बहने लगा। इटावा (कोटा) में चंबल नदी की पुलिया पर करीब दो से तीन फीट तक पानी आ गया। इससे बारां-मथुरा मार्ग और खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग पर आवाजाही अस्थाई रूप से बाधित हो गई।
जून की बारिश का कोटा पूरा पूरे राजस्थान में अब तक (1 से 22 जून तक) कुल 70.2MM बरसात हो चुकी है, जबकि पूरे जून महीने में औसत बारिश 55MM होती है। पिछले सीजन (जून 2024) की स्थिति देखें तो यहां जून के पूरे महीने में 50.3MM बारिश हुई थी, जो औसत से 9 फीसदी कम थी।
बारां जिले के भंवरगढ़ थाने में बारिश का पानी भर गया। यहां थाने के कर्मचारी पानी में कमर तक डूब गए।
बारां में गेबी तलाई की पाल टूटने के कारण भंवरगढ़ थाना परिसर में चार फीट तक जल भराव हो गया। इससे पूरा रिकॉर्ड भीग गया। वाहन भी पानी में डूबे नजर आए।
बारां जिले के ऊनी गांव के पास नेशनल हाईवे-27 पर पानी की चादर चलने लगी। हाईवे पर इतना पानी भर गया कि वहां से गुजर रही बस के पहिए डूबे नजर आए।
सीकर में नवलगढ़ रोड पर तीन फीट तक पानी भर गया। यहां महिला पुलिस थाना से लेकर देवाजी की प्याऊ तक करीब 500 मीटर एरिया में एक फीट तक पानी रहा।
माउंट आबू में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। यहां शहर के टोल नाके से कुछ दूरी पर पहाड़ी से झरना बहने लगा।
सीकर के नवलगढ़ रोड पर पानी भरने की वजह से सुबह बच्चे ट्रैक्टर में बैठकर कोचिंग पहुंचे।
कोटा के इटावा में झरेल बालाजी, केथूदा के पास चंबल नदी की पुलिया पर करीब दो से तीन फीट तक पानी आ गया। इससे बारां-मथुरा मार्ग और खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग पर आवागमन अस्थाई रूप से बाधित हो गया।
जयपुर के परकोटा क्षेत्र में बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया। इस दौरान वाहन चालक परेशान होते नजर आए।
चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा शहर में सोमवार सुबह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। रविवार रात से यहां रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सुबह तक रुक-रुककर लगातार जारी रहा।
झुंझुनूं में थोड़ी सी बारिश में सड़कें लबालब हो गईं। इस दौरान वाहन चालक परेशान होते दिखे।
सीकर में नवलगढ़ रोड बंद होने के कारण पिपराली रोड पर गाड़ियों का करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
अलवर शहर में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अच्छी बारिश हुई। यहां भवानी तोप के पास के इलाकों में पानी भर गया।
चूरू के सरदारशहर में बारिश के बीच लेडीज मार्केट में पुरानी हवेली का छज्जा गिर गया। मलबे के नीचे दबे दो लोगों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया।
चूरू के सरदारशहर में बारिश के कारण मुख्य बाजार में पानी भर गया। इसमें दोपहिया वाहन डूबे नजर आए।
हनुमानगढ़ में आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। लोगों के घरों में बरसाती पानी घुस गया। पंप की मदद से पानी की निकाला गया।