best news portal development company in india

फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले 2 स्टांप वेंडर गिरफ्तार:बैकडेट के स्टांप, नकली स्टांप टिकट और मृतक नोटेरी पब्लिक की सील समेत पकड़ा

SHARE:

अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने बेशकीमती जमीन हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने 2 स्टांप वेंडरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से करीब 40 साल पुराने स्टांप पेपर, कलर फोटो स्टेट से तैयार किए गए फर्जी स्टांप टिकट, मृतक नोटेरी पब्लिक की फर्जी सील और फर्जी दस्तावेज जब्त गए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग बेशकीमती मकान, जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस पर काबिज लोगों को यह जानकारी देकर परेशानी में डालते थे कि यह संपत्ति उनके पूर्वजों ने हमें बेची है। फर्जी दस्तावेज से कानूनी प्रक्रिया में उलझाकर मकान और जमीन सस्ते दामों पर खरीद लेते थे। पुलिस गैंग नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है।

उल्लेखनीय है कि आनासागर चौपाटी के निकट एनसीसी दफ्तर के सामने 2 वृद्ध बहनों की बेशकीमती संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार आरोपी अब्दुल आदिल शेख ने पुलिस रिमांड के दौरान इस गिरोह के नेटवर्क के बारे में राज उगले हैं। इसके बयान के आधार पर पुलिस ने स्टांप वेंडर संजय बीजावत और गजेंद्र बीजावत को गिरफ्तार किया है।

पूर्व में में 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया था।
पूर्व में में 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया था।

FSL जांच में फर्जी पाए गए दस्तावेज शारदा मार्ग एनसीसी नेवल ऑफिस के सामने निवास कुमकुम जैन और रमारानी जैन पुत्री चंद्रसेन जैन ने अक्टूबर 2023 में दर्ज कराई FIR में बताया था कि एनसीसी नेवल ऑफिस के सामने उनकी निजी संपत्ति पर 4 भाई बहन सुधींद्र अनिल, रमा एवं कुमकुम ने पिता चंद्रसेन जैन की मृत्यु के बाद वारिस की हैसियत से हैं। इस संपत्ति पर 62 साल से परिवार का स्वामित्व और विवाद रहित कब्जा है। हमें ज्ञात हुआ है कि अल्लारक्खा बिल्डिंग केसरगंज निवासी आदिल शेष और योगेश चांडक ने इस संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बाजार में भू कारोबारियों को बेचने का सौदा करना शुरू कर दिया है। आरोपी इस संपत्ति को हड़पने की साजिश रच रहे हैं।

आरोपी लोगों को दोनों बहनों को इस मकान में किराएदार बता रहे थे। शिकायत के आधार पर क्रिश्चयनगंज पुलिस ने 3 अक्टूबर 2023 को एफआईआर दर्ज जांच की थी। इस मामले में आरोपी आदिल शेख से संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त कर एफएसएल जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में कागजात फर्जी होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद आरोप आदिल फरार हो गया था, उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि आरोपी को पिछले दिनों गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश से रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में उसने जमीनों और मकानों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का खुलासा किया था।

मृतक नोटेरी पब्लिक की सील से तैयार करते फर्जी कागजात गिरफ्तार स्टांप वेंडर संजय बीजावत दयानंद कॉलोनी रामनगर का निवासी है। जबकि गजेंद्र बीजावत कड़क्का चौक का रहने वाला है। आरोपियों के कब्जे से मृतक नोटरी पब्लिक शौकत हुसैन, प्रकाश जैन, अरविंद प्रकाश माथुर व के. सोगानी की नोटेरी सील, एक रुपए, दो रुपए के दस साल पुराने स्टांप पेपर, 100 रुपए के पुराने वर्षों के स्टांप पेपर, नए स्टांप पेपर, 5 रुपए के नोटेरियल टिकट की 95 और एक रुपए के नोटेरियल टिकट की 27 कलर फोटो प्रतिलिपियां, ग्राम पंचायत चौरसियावास व दौराई से संबंधित भूमि विक्रय विलेखा तथा एक टाइपराइटर मशीन बरामद की गई है।

आरोपी बेशकीमती संपत्ति, जमीनों के पुराने स्टांप पेपर पर मृतक नोटेरी पब्लिक की फर्जी सील लगाकर इकरारनामा, वसीयतनामा, मुख्तारनामा तैयार करते थे। इसके आधार पर संपत्तियों पर काबिज लोगों को कानूनी प्रक्रिया में फंसाकर उनसे सस्ते में संपत्तियां खरीद लेते थे। मामले की तफ्तीश में हेड कॉन्स्टेबल कुत्राराम और कॉन्स्टेबल करतार सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई