best news portal development company in india

आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख ठगे:मास्टरमाइंड के 2 साथी गिरफ्तार, कर्नल के नाम पर अपने साथियों से बात करवाई

SHARE:

आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला भरतपुर के गहनौली थाना इलाके का है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से 10 लाख की ठगी की। पीड़ित ने गहनौली थाने में मामला दर्ज कराया था। मुख्य आरोपी फरार है।

गहनौली थाना अधिकारी विजय सिंह छौंकर ने बताया- थाना इलाके के परसा गांव निवासी मान सिंह ने FIR दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसने बताया- 21 जून 2022 को मैं अपने रिश्तेदारों राजवीर सिंह के यहां उच्चैन एक कार्यक्रम में गया था। वहां पर राजवीर के और भी रिश्तेदार आए हुए थे।

बोला- कर्नल मेरा दोस्त, कई की नौकरी लगवाई

वहां कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर थाना इलाके के रावत मंझेरा गांव निवासी रामफल गुर्जर से मुलाकात हुई। रामफल ने बताया कि मैं जिस विभाग में काम करता हूं वहां मेरा एक दोस्त कर्नल दिनेश तंवर हैं। कर्नल दिनेश तंवर से मैं कई लोगों की नौकरी लगवा चुका हूं। अगर आपका कोई रिश्तेदार हो तो उसकी भी नौकरी लगवा दूंगा।

इसके बाद मैं रामफल को अपने घर ले आया। उसने परिवार के लोगों और रिश्तेदारों से मिलवाया। उसने फोन पर कर्नल दिनेश तंवर के नाम से किसी से बात भी कराई। इसके बाद उस पर यकीन करके मैंने अपने बेटों और रिश्तेदारों के दस्तावेज रामफल को सौंप दिए।

रामफल ने 10 लाख रुपए की डिमांड की। मैंने उसे 7 लाख 28 हजार रुपए दे दिए। बाकी रकम भी उसने बाद में ले ली। काफी दिन तक जब नौकरी नहीं लगी तो रामफल से सवाल किया। वह बात टालने लगा। फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद परेशान होकर गहनौली थाने में रिपोर्ट दी।

गैंग में कई लोग शामिल

गहनौली थाना अधिकारी विजय सिंह छौंकर ने बताया- मामले की जांच में सामने आया कि रामफल के साथ और लोग मिले हैं। कुल चार लोगों का नाम सामने आया। पुलिस ने लोकेश और योगेश नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल रामफल फरार है। रामफल और उसके एक साथी की तलाश जारी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई