best news portal development company in india

छत के रास्ते 4 मंजिला ज्वेलरी-शॉप में घुसे चोर:बाथरूम की खिड़की तोड़ दाखिल हुए, चांदी के गहने पार; पाली के सूरजपोल में वारदात

SHARE:

पाली शहर में मंगलवार अलसुबह 3.30 से 4 बजे के बीच चोरों ने सूरजपोल स्थिति एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। यहां से चोर लाखों रुपए के चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। चोर छत के रास्ते खिड़की तोड़कर शॉप में घुसे। इसके बाद चांदी की ज्वेलरी पर हाथ साथ कर दिया। सोने की ज्वेलरी का बॉक्स चोरी होने से बच गया। सीसीटीवी में 3 चोर नजर आए हैं।

कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक- घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। छानबीन चल रही है। सीसीटीवी में चोर दिखे हैं जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

तरुण ज्वेलर्स की इसी दुकान को चोरों ने निशाना बनाया।
तरुण ज्वेलर्स की इसी दुकान को चोरों ने निशाना बनाया।

ज्वेलर ने बताया- सामान बिखरा पड़ा मिला

सूरजपोल चौराहे से सोमनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले रोड पर बंसत विहार निवासी हितेश कुमार खजवानिया पुत्र सुरेश कुमार की तरुण ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। सोमवार शाम दुकान बंद कर वे घर गए थे। दुकान चार मंजिला है।

मंगलवार सुबह जब दुकान पहुंचकर लॉक खोला तो सामान बिखरा पड़ा था। लाखों रुपए के चांदी के गहने गायब मिले। चोरी की भनक लगते ही उन्होंने आसपास के दुकानदारों को बताया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

सूचना पर कोतवाली थाना इंचार्ज अनिल विश्नोई, जितेंद्र वागोरा, महेश कुमार, संजीव कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंंचे।

मंगलवार सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता लगा। सामान बिखरा हुआ था।
मंगलवार सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता लगा। सामान बिखरा हुआ था।

CCTV फुटेज में नजर आए संदिग्ध

पुलिस ने बताया- शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सुबह करीब 3.30 और 4 बजे के बीच 3 संदिग्ध दुकान में चोरी करते दिखे। दुकान के पास ही पतली गली है। जिसमें बनी सीढ़ियां उसके पास वाली मंजिल तक जाती है। उस मंजिल से होकर चोर ज्वेलरी शॉप की छत पर पहुंचे।

इसके बाद बाथरूम की खिड़की का सरिया तोड़कर अंदर दाखिल हुए। दरवाजा खोलकर दुकान में घुसे। फिर वारदात कर फरार हो गए।

ज्वेलर ने सोने के गहने तिजोरी में रखे थे। तिजोरी फर्नीचर में छुपी हुई जगह पर बनी थी, इस पर चोरों की नजर नहीं पड़ी। ऐसे में सोने के गहने चोरी होने से बच गए।

आरोपी छत के रास्ते पहुंचे। बाथरूम का सरिया तोड़कर घुसे। दरवाजे का लॉक तोड़कर दुकान तक पहुंचे।
आरोपी छत के रास्ते पहुंचे। बाथरूम का सरिया तोड़कर घुसे। दरवाजे का लॉक तोड़कर दुकान तक पहुंचे।

खुली पुलिस की नाइट गश्त की पोल

ज्वेलरी शॉप सूरजपोल चौराहे से कुछ कदम की दूरी पर है। वहां चोरी की वारदात होने से पुलिस की नाइट गश्त व्यवस्था की पोल खुल गई है। सूरजपोल चौराहे पर रातभर पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहा है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई