best news portal development company in india

जयपुर-अजमेर हाईवे पर केमिकल टैंकर आग का गोला बना:ड्राइवर जिंदा जला, गाड़ियां छोड़कर भागे लोग, लंबा जाम भी रहा

SHARE:

जयपुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक केमिकल टैंकर में आग लग गई। नेशनल हाईवे-48 पर हुए हादसे में टैंकर ड्राइवर जिंदा जल गया। हादसा बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे जिले के मोखमपुरा कस्बे में हुआ।

टैंकर में भरा मेथेनॉल हाईवे पर बिखर गया। आग फैलने के डर से टैंकर के करीब चल रहीं गाड़ियां हाईवे पर ही रुक गईं। कई ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गए। हादसे के करीब आधा घंटे बाद तक हाईवे पर जाम लगा रहा।

केमिकल टैंकर में आग के बाद पूरे एरिया में ट्रैफिक रोक दिया गया। मौके से लोगों की भी दूर किया गया है।
केमिकल टैंकर में आग के बाद पूरे एरिया में ट्रैफिक रोक दिया गया। मौके से लोगों की भी दूर किया गया है।

नेशनल हाईवे का ट्रैफिक एक लेन पर डायवर्ट

मौखमपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल मदन कसवा ने बताया कि जानकारी मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। हादसे में टैंकर ड्राइवर राजेन्द्र जिंदा जल गया।

टैंकर में लगी आग और धुंआ करीब 300 मीटर दूर से ही नजर आ रहा था। इस कारण हाईवे पर चल रहीं दूसरी गाड़ियों के ड्राइवर भी डर गए। कई लोग बीच हाईवे पर गाड़ी छोड़कर खेतों में भाग गए।

डर के कारण हम लोग भागे- प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शी विशाल ने बताया कि वह जयपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान टैंकर पलटा और आग का गोला बन गया। हम सभी लोग डर गए और कार से उतरकर पीछे की ओर भागे।

हमारे साथ चल रही और गाड़ी वालों ने भी कार रोकी और खुले की तरफ भागने लगे। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

अब देखिए- हादसे-रेस्क्यू से जुड़े PHOTOS…

पुलिस के अनुसार केमिकल भरा टैंकर सूरत के हजीरा पोर्ट से जीवाणा जा रहा था।
पुलिस के अनुसार केमिकल भरा टैंकर सूरत के हजीरा पोर्ट से जीवाणा जा रहा था।
टैंकर में लगी आग को बुझाने के लिए फॉम का इस्तेमाल किया गया है। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के कई सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
टैंकर में लगी आग को बुझाने के लिए फॉम का इस्तेमाल किया गया है। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के कई सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
अधिकारियों के अनुसार टैंकर में करीब आधा घंटे तक तेज आग लगी। इसके बाद भी काफी देर तक आसपास जांच की गई। फिर टैंकर को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाया गया।
अधिकारियों के अनुसार टैंकर में करीब आधा घंटे तक तेज आग लगी। इसके बाद भी काफी देर तक आसपास जांच की गई। फिर टैंकर को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाया गया।

भांकरोटा हादसे में हुई थी 20 लोगों की मौत

दिसंबर-2024 में इसी हाईवे पर हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में 20 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 35 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए थे। बुधवार को जहां केमिकल टैंकर पलटा उस जगह की दूरी भांकरोटा से करीब 30 किलोमीटर है।

स्थानीय लोगों का कहना है पिछले साल हुए हादसे के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा है। केमिकल या गैस से भरे टैंकर की सुरक्षा को लेकर कोई सख्ती नहीं हुई है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई