best news portal development company in india

अलकनंदा नदी में गिरी बस,7 राजस्थान के लोग सवार थे:उत्तराखंड में हादसा, 3 की मौत, 8 घायल; बद्रीनाथ दर्शन करने जा रहे थे

SHARE:

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में एक बस गिर गई। बस में सवार 20 लोगों में से 7 लोग राजस्थान के थे। हादसे में 3 की मौत हो गई है। वहीं 8 घायल हैं। 9 लोग लापता हैं। बस सवार यात्री केदारनाथ से दर्शन कर बद्रीनाथ धाम जा रहे थे।

इस बीच रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास एक ट्रक ने पीछे से ट्रैवलर (बस) को टक्कर मार दी। इससे मिनी ट्रैवलर अलकनंदा में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों में उदयपुर और उदयपुर जिले के गोगुंदा के भी यात्री है और बाकी रिश्तेदार है। सभी सोनी परिवार के सदस्य है।

ट्रक की टक्कर से कुछ लोग ट्रैवलर से गिरकर पहाड़ी पर लटक गए, जिनको निकाला गया। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ और NDRF समेत स्थानीय पुलिस मौजूद है। बताया जा रहा है कि राजस्थान का एक ग्रुप चार धाम यात्रा पर आया था, जो बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे।

गोगुंदा का परिवार और रिश्तेदार शामिल इस ट्रिप में उदयपुर के गोगुंदा का परिवार और उनके रिश्तेदार बताए जा रहे है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि उदयपुर के गोगुंदा निवासी ललित सोनी जो सूरत में रहते है। वे परिवार के सदस्यों के साथ गए। यात्रा में ललित सोनी की पत्नी और उनके चार बच्चे शामिल है। इसके अलावा ललित की बहने, दामाद और उनके परिवार के सदस्य भी है। इसके अलावा ललित के अंकल का लड़का भी साथ में था। ललित के सूरत में ही ज्वैलर्स का काम है।

बस हादसे से 40 किलोमीटर दूर गढ़वाल एरिया में भी SDRF रेस्क्यू चला रही।
बस हादसे से 40 किलोमीटर दूर गढ़वाल एरिया में भी SDRF रेस्क्यू चला रही।

उदयपुर के रिश्तेदार ने बताया-चारधाम यात्रा पर निकले थे

बस में सवार ललित सोनी के उदयपुर में रहने वाले रिश्तेदार कुंदन सोनी ने बताया- यहां से करीब 10 दिन पहले एडवोकेट संजय सोनी और उनका परिवार, उनकी पत्नी चेतना, उनकी मां, उनकी बहन भावना, हेमलता, ललित सोनी और उनके परिवार के सदस्य इसमें शामिल हुए। चारधाम की यात्रा के लिए निकले थे। केदारनाथ की यात्रा पूरी करने के बाद बद्रीनाथ के लिए निकले थे। पूरी बस में सभी सदस्य शामिल थे। वहां से जानकारी मिली है उसके अनुसार 8 घायल है। ईश्वर सोनी और भावना से हमारी बात हुई है और वे घायल है।

इधर, उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धाम ने दु:ख जताया है। उन्होंने X पर लिखा- रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर दुखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव काम किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई