best news portal development company in india

राजस्थान-हाईकोर्ट के 5728 पदों पर आज से कर सकेंगे अप्लाई:10-12वीं पास कर सकेंगे आवेदन, रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन

SHARE:

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट ने 5728 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आज से दसवीं पास उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई तक जारी रहेगी। इसके बाद रिटन टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा।

कुल 5728 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती है। इनमें फोर्थ क्लास के 5670 पद जबकि 58 पद पर ड्राइवर की भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा

भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। जिसमें सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।

योग्यता

फोर्थ क्लास के पदों पर भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरुरी है। जबकि ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उसके पास सरकार द्वारा वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अनिवार्य है।

फीस

भर्ती के लिए राजस्थान या देश के किसी भी राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। ऐसे में आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग और राजस्थान से बाहर के अभ्यर्थियों को 750 रुपए, ओबीसी वर्ग को अभ्यर्थियों को 600 रुपए और एसटी, एससी और भूतपूर्व सैनिकों को 450 रुपए फीस देनी होगी।

सैलरी

  • ड्राइवर के पदों पर भर्ती में सिलेक्ट होने पर अभ्यर्थी को दो साल के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा। इस दौरान 14 हजार 600 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी। इसके बाद पे-मैट्रिक्स लेवल – 5 के मुताबिक पे स्केल 20,800 – 65,900 रुपए सैलरी दी जाएगी।
  • फोर्थ क्लास (चपरसी) के पदों पर भर्ती में सिलेक्ट होने पर अभ्यर्थी को दो साल के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा। इस दौरान 12 हजार 400 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी। इसके बाद पे-मैट्रिक्स लेवल – 1 के मुताबिक पे स्केल 17,700 – 56,200 रुपए सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
  • “Recruitment” सेक्शन में जाकर ‘Peon Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई