best news portal development company in india

टूटा नाला बना परेशानी, खेतों में भरा गंदा पानी:दो साल से नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीणों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

SHARE:

गोविंदगढ़ के हाड़ोता पंचायत क्षेत्र के ठाठोला गांव के पास गंदे नाले की समस्या से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो वर्षों से नाले की मरम्मत नहीं हुई है। गांव का सारा गंदा पानी खेतों में फैल रहा है, जिससे फसलें खराब हो रही हैं। बदबू से लोग त्रस्त हैं।

पहले ठाठोला तलाई में जाता था पानी

किसान हनुमान यादव ने बताया-”नाले की सफाई और मरम्मत नहीं होने से खेतों में बदबूदार पानी भर गया है, जिससे खेती करना असंभव हो गया है। पहले यह पानी ठाठोला तलाई में जाता था, लेकिन नाला टूटने के बाद सीधा खेतों में बह रहा है। कई बार हाड़ोता पंचायत को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई”।

ग्रामीणों का कहना है कि अब बारिश का मौसम शुरू हो गया है। हालत ये है कि गंदा पानी घरों के अंदर तक घुसने लगा है। लोग घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन इस मामले में अब तक मौन है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द नाले की मरम्मत नहीं की गई और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हुई, तो आने वाले समय में वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जल्द समाधान करेंगे

इस संबंध में हाड़ोता की विकास अधिकारी आरती शर्मा ने कहा-“हमने पंचायत समिति के उच्च अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी कई बार दी है। मरम्मत को लेकर हमारे पास कोई ऑर्डर नहीं आए है, आने के बाद ही कार्य किया जाएगा। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द समाधान हो।”

गोविंदगढ़ पंचायत समिति की विकास अधिकारी शानू अग्रवाल ने कहा, “हमें नाले की समस्या की जानकारी है। कुछ तकनीकी कारणों से काम रुका है, लेकिन जल्द ही समाधान किया जाएगा।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई