best news portal development company in india

रील बनाने से रोका तो नाराज हुई नाबालिग बेटी:दूसरी ट्रेन में चढ़कर दिल्ली पहुंची, GRP-RPF ने परिवार के सुपुर्द किया

SHARE:

अजमेर में रेलवे स्टेशन से लापता हुई बालिका को जीआरपी-आरपीएफ ने नई दिल्ली से दस्तयाब कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील बनाने को लेकर परिजन के टोकने पर वह नाराज होकर दूसरी ट्रेन में चढ़ गई। पुलिस ने उसे परिजन के सुपुर्द कर दिया।

सीओ रामअवतार चौधरी ने बताया कि 23 जून शाम 4 बजे जयपुर निवासी दरगाह जियारत करने परिवार के साथ आया था। जियारत के बाद वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। जनरल का टिकट लेकर प्लेटफार्म नबर 2-3 पर खड़े थे। कुछ देर बाद उसकी नाबालिग बेटी दिखाई नहीं दी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर वह अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन में चढ़ते नजर आई। 24 जून को गुमशुदगी दर्जकर अनुसंधान शुरू किया।

दिल्ली में मिली नाबालिग

नाबालिग की तलाश में गठित टीम ने आरपीएफ कन्ट्रोल रूम से राजस्थान समेत अन्य राज्यों के स्टेशन पर सूचना भेजी। सीसीटीवी में बालिका आगरा फोर्ट में चढती दिखाई दी थी। GRP-RPF टीम जयपुर, आगरा, दिल्ली रवाना हुए। सफर में पता चला कि बालिका के पास मोबाइल है। मोबाइल की लोकेशन निकालने पर नई दिल्ली स्टेशन पर आई।

सूचना पर नई दिल्ली आरपीएफ व दिल्ली पुलिस के सहयोग से बालिका को रेलवे स्टेशन पर बरामद कर लिया। बालिका का मेडिकल कराने ले गए लेकिन उसने मेडिकल से इनकार कर दिया। सीडब्ल्यूसी सदस्य और चाइल्ड हेल्प लाइन की मौजूदगी में बालिका को परिजन के सुपुर्द कर दिया।

नाबालिग ने दर्ज कराए बयान

नारीशाला में न्यायिक अधिकारी के समक्ष बालिका ने अपने बयान में बताया कि वह 23 जून को परिजन के साथ अजमेर आयी थी। उसको सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक है। जिससे माता-पिता नाराज भी रहते हैं। इन बात के कारण वह घरवालों व माता-पिता से नाराज हो गई थी। वापस जयपुर जाने के दौरान वह जयपुर के बजाय दिल्ली की ट्रेन में चढ़ गई। सीडब्ल्यूसी ने परिजन को बालिका को सुपुर्द कर दिया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई