best news portal development company in india

इंदौर से जोधपुर आ रही बस और ट्रेलर की टक्कर:गोगुंदा-पिंड़वाड़ा नेशनल हाईवे पर लगातार दूसरे दिन हादसा, 8 यात्री घायल

SHARE:

उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन ट्रैवलर बस और ट्रेलर की आपस में भिड़त हो गई, जिसमें करीब 8 या​त्री घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसा आकियावड़ क्षेत्र की बड़ी सुरंग के पास एक विकट ढलान पर हुआ।

ट्रैवलर बस इंदौर से आते जोधपुर जा रही थी। बस आगे चल रहे ट्रेलर से अचानक टकरा गई। उसी समय पीछे से एक और तेज रफ्तार ट्रेलर आ गया। उसने बस को पीछे से टक्कर मार दी। ऐसे में यात्री अचानक सहम गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का केबिन बुरी तरह पिचक गया। बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही बेकरीया थाना पुलिस और हाईवे सुरक्षा दल प्रभारी भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 और हाईवे एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

ढलानों-तीव्र मोड पर चेतावनी संकेत नहीं लगे स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ढलान पर निर्माण को लेकर एक तरफा ट्रैफिक किए जाने से हादसे हो रहे है। निर्माण में कई महीनों का समय लग रहा है। यही हाल गोगुंदा में झामेश्वर महादेव स्थित पुलिया का है।

इसके अलावा बड़ी वजह पड़ने वाले ढलानों और तीव्र मोड़ों पर न तो चेतावनी संकेत लगे हैं और न ही गति नियंत्रक उपकरण लगे हैं। कई बार बेरियर और सुरक्षा उपायों की मांग की गई लेकिन हाईवे निर्माण एजेंसी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते किसी प्रकार की स्थायी व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई