फतेहपुर में रविवार की रात मूसलाधार बारिश ने लोगों को राहत दी। शाम 6 बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई। रात 9:30 से 10:30 बजे के बीच एक घंटे में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई।
बारिश से कस्बे के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। पुराने सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट बस स्टैंड, नवलगढ़ पुलिया, मंडावा पुलिया, क्षत्रिया बस स्टैंड, अंबेडकर नगर, साइ बाजार और मंडावा रोड पर 4 फीट तक पानी भर गया।

मुख्य बस स्टैंड की 20 से अधिक दुकानों में पानी घुस गया। नवलगढ़ और मंडावा अंडरपास में भी 4 फीट पानी भर गया। सुरक्षा के लिए दोनों अंडरपास के रास्ते बेरिकेड लगाकर बंद कर दिए गए।
किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई। जिन किसानों ने पहले ही बिजाई कर दी थी, उनकी फसल को लाभ मिलेगा। बाकी किसान अब बिजाई कर सकेंगे।
बारिश के बाद मौसम में ठंडक आ गई। न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और यह 21.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
