best news portal development company in india

सदर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई:197 विस्फोटक और 3 कंप्रेसर मशीन को किया जब्त

SHARE:

नीमकाथाना सदर थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की है। पुलिस ने भोजमेड की गौचर भूमि से तीन कंप्रेसर मशीन, 197 गुल्ले (विस्फोटक सामग्री) और 181 मीटर फ्यूज वायर जब्त किए हैं।

जयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा और सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। नीमकाथाना के एएसपी गिरधारी लाल शर्मा और प्रोबेशनर आईपीएस रोशन मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार की टीम ने 30 जून को यह कार्रवाई की।

पुलिस ने मामले में बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही एमएमआरडी एक्ट की धारा भी लगाई गई है। थाना सदर नीमकाथाना में दर्ज इस मामले की जांच जारी है। पुलिस क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

खनन माफिया अवैध ब्लास्टिंग कर निकाल रहे पत्थर

टोडा सहित कई जगहों पर बिना लीज के बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। भोजमेड में हुई पुलिस कार्रवाई के बाद माइनिंग विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां पिछले कई दिनों से बेखौफ अवैध खनन हो रहा था। लीज एरिया की तरह खनन माफिया कम्प्रेशर मशीनों से हॉल कर ब्लास्टिंग से पत्थर निकाल रहे हैं। वहीं बिना रवन्ना बड़े पैमाने पर पत्थरों का निगर्मन हो रहा है। ग्रामीणों ने भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई