best news portal development company in india

JCB के आगे लेटी महिलाएं, राजकार्य में बाधा डाली:चैनपुरा में सीसी सड़क निर्माण पर बवाल, बोली- उनके मकान प्रभावित हो रहे

SHARE:

सीकर जिले के खाटूश्यामजी इलाके के चैनपुरा गांव में पंचायत समिति पलसाना की ओर से स्वीकृत सीसी इंटरलॉक सड़क निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहरा गया है। गांव की कुछ महिलाएं सोमवार देर शाम निर्माण कार्य के विरोध में जेसीबी के आगे लेट गई थी, जिसके बाद जेसीबी को रोकना पड़ा।

गांव में पानी की टंकी से बन्नाराम के मकान तक यशोदान बलाई के घर तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है। गांव की कुछ महिलाओं पर काम में बाधा डालने की कोशिश की।

पलसाना ग्राम विकास अधिकारी ने महिलाओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, महिलाओं का आरोप है कि निर्माण कार्य से उनके मकान प्रभावित हो रहे हैं।

निर्माण कार्य रुकवाने के लिए JCB के आगे लेटी महिला।
निर्माण कार्य रुकवाने के लिए JCB के आगे लेटी महिला।

JCB के सामने लेटी महिलाएं, निर्माण कार्य को रोका

25 जून को तहसीलदार दांतारामगढ़ की ओर से रास्ते में पड़े पत्थरों को हटवाकर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जेसीबी मशीन के साथ मंगलवार शाम को काम शुरू हुआ तो गांव की महिलाएं मीरा देवी, चावली देवी, रुकमा देवी, संतरा देवी और विमला देवी मशीन के सामने लेट गईं।

उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध किया और निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ने दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण से उनके मकानों को नुकसान हो रहा है, जिसके चलते वे इस कार्य का विरोध कर रहे हैं।

अधिकारियों से उलझते हुए ग्रामीण।
अधिकारियों से उलझते हुए ग्रामीण।

ग्राम विकास अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने खाटूश्यामजी सदर पुलिस थाने में महिलाओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान उनके मकानों की दीवार और अन्य संरचनाएं प्रभावित हो रही हैं। उनकी मांग है कि निर्माण कार्य को उनके मकानों को ध्यान में रखकर किया जाए। वहीं, पंचायत समिति का कहना है कि सड़क निर्माण गांव के विकास के लिए जरूरी है और इसे स्वीकृत प्रक्रिया के तहत ही किया जा रहा है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई