अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने घर के बाहर सब्जी खरीद रही महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए थे। लूट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
सब्जी खरीद रही थी प्रोफेसर की पत्नी
अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र झाखड़ ने बताया कि माधव कॉलोनी मदार निवासी मंजीत मेघवाल ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। जिन्होंने शिकायत देकर बताया कि वह घर के बाहर सब्जी खरीद रही थी। तभी बाइक पर आए तो बदमाशों ने झपटा मार कर उसके गले से मंगलसूत्र तोड़कर फरार हो गए। मामले में मुकदमा दर्ज का टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
रेकी कर लूटते थे चेन
थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि जिला स्पेशल टीम और थाने की टीम ने अभय कमांड और लोकल के करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी चेक किए। संदिग्ध दोनों बदमाशों की पहचान की गई। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर गुलाबपुरा निवासी सूरज उर्फ शरीफ (23) पुत्र किशोर और करण उर्फ पिंटू (21) पुत्र किशोर को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर रेकी कर महिलाओं के साथ वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

