best news portal development company in india

शेरसिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार:माउंट आबू से पकड़ा गया, प्रतापपुरा पुलिया पर गर्दन पर वार कर की थी हत्या

SHARE:

राजसमंद में कांकरोली पुलिस को शेरसिंह हत्याकांड में सातवें दिन बड़ी सफलता मिली है। शेरसिंह हत्याकांड के वांछित मुख्य व तीसरे आरोपी रामसिंह को सिरोही जिले के माउंट आबू से गिरफ्तार किया। कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हंसाराम के अनुसार 24 जून को थाना सर्कल में प्रतापपुरा पुलिया पर 12 बजे के करीब आमेट उपखण्ड के खाखरमाला निवासी शेरसिंह (35) पुत्र जोधसिंह की धारदार हथियार से वॉर कर हत्या कर दी गई।

कार से टक्कर मार कर गिराया था

वारदात तक समय हुई जब मृतक शेरसिंह बाइक से कपड़े लेकर बाड़मेर जा रहा था इस दौरान शेरसिंह का अज्ञात बदमाश कार से पीछा करते हुए कांकरोली के पास प्रतापपुरा पुलिया पहुंचे ओर कार से टक्कर मार कर शेरसिंह को नीचे गिरा दिया ओर फिर धारदार हथियार से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। जिसके बाद तीनों कार लेकर नाथद्वारा से मावली होते हुए चित्तौडगढ की ओर फरार हो गए। जिसकी रिपोर्ट मृतक के रिश्तेदार खेमसिंह (60) पुत्र चतरसिंह ने कांकरोली पुलिस थाने पर दी।

इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेन्द्र पारीक, सहित कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हंसाराम मय जाब्ते के घटना स्थल पहुंचे ओर मौका मुआयना किया। वही पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया व सबूतों को इकट्ठा किया।

पुलिस ने किया था टीमों का गठन

वहीं फोरलेन हुए जघन्य हत्याकांड को मनीष त्रिपाठी ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी महेन्द्र पारीक व डीवाईएसपी विवेक सिंह के निर्देशन में कांकरोली पुलिस थाने की टीमों का गठन करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस की टीमों को 200 सीसीटीवी खंगालने के बाद 26 जून को इस हत्याकांड के दो आरोपियों को शौकीन कुमार भील व दुर्गा प्रसाद मेघवाल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। लेकिन इस वारदात का मुख्य आरोपी रामसिंह अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर था। जिस पर पुलिस की टीमों द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए ओर अधिक प्रयास शुरू कर दिए गए।

टैक्सी से लौटते हुए पकड़ा

जिसके बाद कांकरोली पुलिस की टीम ने तकनीकी सहायता एवं सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए पुलिस थाना आबु पर्वत जिला सिरोही की सहायता से माउंट आबू से रामसिंह (32) पुत्र हरि सिंह निवासी गोदेला थाना घासा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी रामसिंह माउंट आबू में करीब दो घंटे घूमा और वापस टैक्सी से लौटते समय आबू पर्वत पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया। पुलिस इस वारदात को लेकिन रामसिंह से गहनता से पूछताछ कर रही है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई