जयपुर में एक प्रेमी के धोखा देने से आहत युवती ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। पिछले दो साल से आरोपी प्रेमी शादी का झांसा देकर उसका देहशोषण कर रहा था। शादी से मना करने पर धोखे का एहसास होने पर युवती ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।
करणी विहार थाना पुलिस ने रविवार को SMS हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
एसआई महेन्द्र सिंह ने बताया- करणी विहार की रहने वाली युवती ने सुसाइड(25) किया है। शनिवार को परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे। देर शाम युवती ने अपने कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उलटी करते देखकर परिजनों ने उसे संभाला। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
दो साल तक करता रहा देहशोषण मृतक युवती के भाई ने करणी विहार थाने में आरोपी प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि बहन के जहर खाने से तबीयत खराब हो गई। हॉस्पिटल लेकर आने के दौरान बहन ने परिजनों को आपबीती सुनाई थी। बहन ने बताया कि करीब 3 साल पहले जॉब के दौरान उसकी सहकर्मी से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। प्यार करने की कहकर उसके साथ रेप किया।
पीड़िता ने बताया कि पिछले आरोपी दो साल से शादी करने का झांसा देकर रेप करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर उसने साफ मना कर दिया। दूसरी जगह शादी होने की तय होना भी बताया। प्रेमी से धोखा मिलने पर मरने के लिए जहर खा लिया।
एसआई महेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक युवती के भाई की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। बयान दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।
