best news portal development company in india

गंगोत्री से गंगाजल लाने निकला कांवड़ियों का दल:101 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, युवा पीढ़ी से जुड़ने का किया आह्वान

SHARE:

कोटपूतली से श्रावण मास में गंगोत्री से पवित्र गंगाजल लाने के लिए 101 कांवड़ियों का जत्था रवाना हो गया। मंगलवार शाम को छीतरमल कसाना और रामरतन पहलवान के नेतृत्व में यह जत्था पटेल हीरा मोती सिनेमा से भगवान शंकर के जयकारों के साथ निकला।

युवा गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष शिवकुमार पटेल ने केसरिया ध्वज दिखाकर जत्थे को रवाना किया। इस दल में सुन्दरपुरा, बुटेरी, पहाड़ी, पांचनौता और नांगल दर्गु के श्रद्धालु शामिल हैं। कांवड़िए गंगा नदी के उद्गम स्थल भागीरथी गौमुख से पवित्र जल भरकर पैदल वापस लौटेंगे। श्रावण मास में इस जल से बालेश्वर तीर्थ स्थल पर भगवान शंकर का अभिषेक किया जाएगा। जत्थे का नेतृत्व कर रहे सुंदरपुरा निवासी छीतरमल कसाना पिछले 50 वर्षों से लगातार गौमुख से कांवड़ ला रहे हैं। इस बार वे 51वीं बार गंगोत्री की यात्रा पर निकले हैं।

शिवकुमार पटेल ने कहा कि परंपराओं से ही सनातन धर्म और संस्कृति का संरक्षण संभव है। उन्होंने युवा पीढ़ी से भी इन परंपराओं से जुड़ने का आह्वान किया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई