डीग में मेला मैदान के अतिक्रमण को लेकर चल रहे विवाद में नई स्थिति उत्पन्न हो गई है। आज सुबह 9:30 बजे युवा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने जब गेट पर ताला देखा तो उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
नगर परिषद कर्मचारी सचिन शर्मा ने बताया कि धरने में शामिल नरेश फौजदार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और अनुचित बातें कहीं। इस घटना की शिकायत डीग कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए नेहरू पार्क में धरना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वे काम पर नहीं लौटेंगे। वर्तमान में सैकड़ों नगर परिषद कर्मचारी नेहरू पार्क में धरने पर बैठे हैं।
यह विवाद पिछले तीन दिनों से चल रहे मेला मैदान के अतिक्रमण विरोधी आंदोलन का हिस्सा है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और दोनों पक्ष अपनी-अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
धरना स्थल पर मौजूद ,सुनील दत्त चतुर्वेदी,राजवीर सिंह,गौरव जांगिड़,सचिन शर्मा,नीटू पाराशर ,नरेश सैनी,सहित महिला कर्मचारी भी धरना स्थल पर भारी तादाद में मौजूद हैं ।
