सीकर में मानसून ने दस्तक दे दी है और बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार सुबह 9 बजे जिला मुख्यालय सहित आस-पास के इलाकों में जमकर बादल बरसे। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बारिश की खबरें सामने आई हैं।
इस बारिश ने तापमान में कमी लाकर गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। हालांकि, बारिश के कारण नवलगढ़ रोड पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे स्कूल और कोचिंग जाने वाले स्टूडेंट्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहाना
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहा, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री था। बारिश के बाद तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम और सुहाना हो गया है।
जलभराव ने बढ़ाई मुश्किलें
बारिश ने जहां मौसम को खुशनुमा बनाया, वहीं नवलगढ़ रोड पर जलभराव के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल और कोचिंग जाने वाले स्टूडेंट्स को सड़कों पर भरे पानी के बीच से गुजरना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
4 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने सीकर जिले के लिए आगामी 2 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 4 जुलाई तक जिले में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।
