हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना तलवाड़ा की टीम ने गश्त के दौरान अमरीक सिंह (25) को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से 100.51 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी रजनदीप कौर के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को वार्ड नंबर 1, सिलवाला कलां से पकड़ा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी का पूरा परिवार नशा तस्करी में संलिप्त है। अमरीक सिंह के पिता तारा सिंह, भाई स्वराज सिंह, सतपाल और अंग्रेज सिंह पर विभिन्न थानों में नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। तीन महीने पहले इस परिवार की 81.61 लाख रुपए की एक रिहायशी संपत्ति को भी जब्त किया जा चुका है।
हनुमानगढ़ पुलिस नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा और अन्य अपराधों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले की जांच हनुमानगढ़ जंक्शन थाने के थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह कर रहे हैं। मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी हरी शंकर ने बीट कॉन्स्टेबल राधेश्याम को लाइन हाजिर कर दिया है।
