जयपुर। गुरुवार को ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. इकाई बून्दी द्वारा आज कार्यवाही करते हुए आरोपी विजेन्द्र कुमार हाल पटवारी हल्का पटवार मण्डल सुवानिया तहसील नैनवां जिला बून्दी को परिवादी से जमीन का नामान्तरण दर्ज करने की एवज में 20,000 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी बून्दी को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी विजेन्द्र कुमार पटवारी पटवार मण्डल सुवानिया द्वारा परिवादी से जमीन का नामान्तरण दर्ज करने की एवज में 50,000 हजार रिश्वत की मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा था।
जिस पर ए.सी.बी. कोटा रेंज कोटा के उप महानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरवीजन में ए.सी.बी. बून्दी के अधिकारी ज्ञानचन्द, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज मय ट्रेप टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी विजेन्द्र कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम बिरनवास थाना माडन जिला कोटपुतली बहरोड़ हाल पटवारी हल्का पटवार मण्डल सुवानिया तहसील नैनवां जिला बून्दी को परिवादी से जमीन का नामान्तरण दर्ज करने की एवज में 20,000 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
