best news portal development company in india

सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस:6 साल से ज्यादा समय ये नहीं लड़ा चुनाव, आयोग ने कुल 9 पार्टियों से 15 दिन में मांगा जवाब

SHARE:

राज्यसभा सांसद और सीनियर लीडर घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को चुनाव आयोग रजिस्टर्ड सूची से बाहर करने जा रहा है। आयोग के नजर में पार्टी ने पिछले 6 साल में कोई चुनाव नहीं लड़ा है। साल 2018 में घनश्याम तिवाड़ी ने अपनी एक नई पार्टी भारत वाहिनी पार्टी का गठन किया था।

हाल ही में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घनश्याम तिवाड़ी की पार्टी समेत कुल 9 पार्टियों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। इसमें पूछा है कि क्या पार्टी ने अपने गतिविधियां बंद कर दी है या सीमित कर दी हैं। पार्टी ने पिछले 6 साल से चुनाव आयोग के एक भी चुनाव में भाग नहीं लिया है।

अप्रैल 2018 में बनाई थी पार्टी

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने साल 2018 में अपनी नई पार्टी का गठन किया था। उस समय पार्टी का अध्यक्ष अपने बेटे अखिलेश तिवाड़ी को बनाया ​था। घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा से अलग होकर पार्टी का गठन करते हुए साल 2018 में सांगानेर सीट से चुनाव लड़ा था। इसके बाद से उनकी पार्टी निर्वाचन आयोग के किसी चुनाव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई।

घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा से अलग होकर साल 2018 में अलग पार्टी का गठन किया था।
घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा से अलग होकर साल 2018 में अलग पार्टी का गठन किया था।

इन पार्टियों को भी दिया नोटिस

राजस्थान जनता पार्टी, राष्ट्रीय जन सागर पार्टी, खुशाल किसान पार्टी, भारतीय जन हितकारी पार्टी, नेशनल जनसत्ता पार्टी, नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट, स्वच्छ भारत पार्टी, महाराणा क्रांति पार्टी को नोटिस दिया गया है।

15 दिन में पेश होने के निर्देश

मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से जारी इस नोटिस में इन सभी पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव या दल प्रमुख को आयोग के समक्ष पेश होकर अपना स्पष्टीकरण रखने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 15 दिन का समय दिया है। इसके बाद आयोग इन पार्टियों को पंजीकृत दलों की सूची से बाहर करेगा।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई