अजमेर के अजय नगर स्थित कांच वाले मंदिर से चांदी का छत्र चोरी करने का मामला सामने आया है। मंदिर के पुजारी जब आरती करने के लिए पहुंचे तो छत्र गायब मिला। मामले की सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुजारी की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुजारी चक्रेश चंद जोशी ने बताया कि अजय नगर में कांच के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध मंदिर है। जो की भोलेश्वर मंदिर अजय नगर के नाम से है। शाम के समय एक चोर मंदिर में घुसा और भगवान की मूर्ति के ऊपर से चांदी का छत्र चोरी कर लिया।
एक चोर मंदिर के बाहर रैकी कर रहा था। 400 ग्राम का चांदी का छात्र था। सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की शिकायत रामगंज थाने में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CCTV में वारदात हुई कैद
मंदिर में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हुई है। इसमें एक चोर मंदिर में घुसकर चांदी का छत्र चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। रामगंज थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
